लॉकडाउन के दौरान पुलिस विभाग की कार्रवाई: ट्रक में मजदूरों का अवैध परिवहन करने के कारण चालक गिरफ्तार, रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ एफआईआर

Ro. No. :- 13171/10

जगदलपुर। नोवेल कोरोना वायरस से संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इसकी रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए बस्तर जिले में लॉकडाउन घोषित किया गया है। इस दौरान पुलिस विभाग के द्वारा मजदूरों को अवैध रूप से परिवहन कर रहे एक ट्रक चालक को नाकाबंदी कर गिरफ्तार किया गया।

इसी प्रकार धरमपुरा इलाके के एक रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त रेस्टोरेंट संचालक के द्वारा शासन द्वारा आदेशित समय शाम 5 बजे के बाद भी रेस्टोरेंट का आधा शटर खोलकर लोंगों को सामान बेच रहा था। दुकान संचालक के विरूद्ध धारा 144 सीआरपीसी शासकीय नियम का उल्लंघन करने कारण उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही किया गया है।

लॉकडाउन के नियम का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध ट्रेफिक पुलिस के द्वारा 14 अप्रैल को 27 वाहन जप्ती और 19 लोंगो के खिलाफ चलानी कार्यवाही किया गया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!