जगदलपुर। नोवेल कोरोना वायरस से संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इसकी रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए बस्तर जिले में लॉकडाउन घोषित किया गया है। इस दौरान पुलिस विभाग के द्वारा मजदूरों को अवैध रूप से परिवहन कर रहे एक ट्रक चालक को नाकाबंदी कर गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार धरमपुरा इलाके के एक रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त रेस्टोरेंट संचालक के द्वारा शासन द्वारा आदेशित समय शाम 5 बजे के बाद भी रेस्टोरेंट का आधा शटर खोलकर लोंगों को सामान बेच रहा था। दुकान संचालक के विरूद्ध धारा 144 सीआरपीसी शासकीय नियम का उल्लंघन करने कारण उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही किया गया है।
लॉकडाउन के नियम का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध ट्रेफिक पुलिस के द्वारा 14 अप्रैल को 27 वाहन जप्ती और 19 लोंगो के खिलाफ चलानी कार्यवाही किया गया।
999138 932324This is the suitable blog for anybody who needs to seek out out about this topic. You notice so much its virtually laborious to argue with you (not that I really would wantHaHa). You undoubtedly put a brand new spin on a topic thats been written about for years. Excellent stuff, just excellent! 381859