लॉकडाउन के दौरान कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाने व विद्यार्थियों में छिपी कलाओं को उभारने अभाविप बस्तर ने की अनोखी पहल, “कोविड-19” पर आयोजित की ऑनलाईन चित्रकला प्रतियोगिता

जगदलपुर। देश-दुनिया में व्याप्त कोरोना संकट के बीच सारी दुनिया एक साथ खड़ी है। पीड़ितों व प्रभावितों की सहायता के लिए कईयों ने हाथ बढ़ाना भी शुरू कर दिया है। जहां एक ओर सारी दुनिया कोरोना “कोविड़-19” नामक महामारी से जूझ रही है, वहीं दूसरी ओर छात्र-छात्राओं के माध्यम से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बस्तर के द्वारा लॉकडाउन के दौरान कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाने सहित प्रोत्साहित करने के लिए “कोविड़-19” विषय पर ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया था। समय का सदुपयोग कर विद्यार्थियों में छुपी विभिन्न कलाओ को उभारने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता में सैकड़ों विद्यार्थियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।
विद्यार्थी परिषद् द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान एंजिलेना बेसिल और द्वितीय स्थान मानसी गोयल साथ ही तीसरा स्थान दीक्षा जैन ने प्राप्त किया। वहीं महाविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान पूजा ठाकुर, द्वितीय स्थान शिवानी मांझी व तीसरा स्थान अभिषेक साव ने प्राप्त किया।
उक्त जानकारी देते हुए विद्यार्थी परिषद जगदलपुर के नगर सहमंत्री अतुल राव ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान छात्रों के सहयोग के लिए प्रत्येक जिले में हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। छात्रों के समय का सदुपयोग करने के लिए प्रदेश के एक्सपर्ट द्वारा ऑनलाइन करियर गाइडलाइंस भी दी जा रही है।