मोटर सायकल चालकों को अनावश्यक रूप से प्रतिबंधित क्षेत्र “संजय मार्केट” में घूमना पड़ा महंगा

जगदलपुर। शहर की पुलिस द्वारा वाहनों के आवाजाही के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र संजय मार्केट में अनावश्यक रूप से मोटर सायकल में घुमने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध आज कार्रवाई की गई। ज्ञात हो कि पूरे देश की भांति बस्तर जिले में भी नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार पर रोकथाम सुनिश्चित करने हेतु धारा 144 प्रभावशील होने के साथ-साथ लाॅकडाउन भी घोषित किया गया है।
इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा जगदलपुर शहर के संजय मार्केट में लगने वाली भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने हेतु यहां पर वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाकर संजय मार्केट एवं आस-पास के क्षेत्रों को पैदल क्षेत्र घोषित किया गया है। जगदलपुर पुलिस द्वारा 18 अप्रैल को चार मोटर सायकल चालकों को बिना मास्क लगाए अनावश्यक रूप से संजय मार्केट में घूमते हुए पाए जाने पर कोतवाली थाना में धारा 188, 269 एवं 270 के तहत् अपराध पंजीबध कर चालकों के मोटर सायकल जप्त करने की कार्रवाई की गई।