

Ro. No.: 13171/10
जगदलपुर। नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व सावधानी को ध्यान में रखते हुए लाॅकडाउन में वृद्धि के कारण प्रयास बालक, बालिका आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में कक्षा 9वीं में प्रवेश की तिथि में परिवर्तन किया गया है। मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना अन्तर्गत प्रदेश में संचालित प्रयास आवासीय विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा की संशोधित तिथि 24 मई 2020 रविवार प्रातः 10.30 बजे जिला स्तर पर किया गया है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 मई 2020 है।
प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय जगदलपुर एवं संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त एवं जमा किया जा सकता है। अधिक जानकारी एवं आवेदन प्रारूप विभागीय वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in पर भी उपलब्ध है।