छत्तीसगढ़सोशलस्वास्थ्य

सेवाकार्य की एक अनोखी मिशाल पेश की पूर्व विधायक संतोष बाफना ने, ड्यूटी पर तैनात जवानों को प्रतिदिन घर पर बनी छाछ, जवानों की इच्छानुसार चाय-बिस्किट देकर बढ़ा रहे हौसला

Advertisement
Ro. No.: 13171/10


जगदलपुर। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के संकट की इस घड़ी में जहां सभी अपने दायित्वों का निर्वाहन अपने-अपने स्तर पर कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक व्यक्ति ऐसा भी है जिसने, लोगों की जानकारी से दूर सेवाकार्य की एक अनोखी मिशाल पेश की है। अग्रिम पंक्ति में जनता की सेवा में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए जगदलपुर विधानसभा के पूर्व विधायक “संतोष बाफना” देशव्यापी लाॅकडाउन में अपने घर पर तैयार किया हुआ छाछ सहित चाय व बिस्किट प्रतिदिन ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों तक पहुँचाकर सेवा दे रहे हैं। छाछ पर्याप्त न होने की स्थिति में रेडीमेड़ छाछ व पानी की बोतल भी जवानों तक पहुंचायी जा रही है। साथ ही उनसे बात करके उन्हें शुभकामनाएं देने सहित हौसला भी बढ़ा रहे हैं। किसी कारणवश संतोष बाफना की व्यस्तता के दौरान उनके निर्देश पर उनके परिवारजनों के द्वारा यह सेवाकार्य प्रतिदिन किया जा रहा है।

इस दौरान जब श्री बाफना से बात की गई तो उन्होंने बताया कि, विभिन्न चौक-चौराहों पर ड्यूटी पर तैनात जवान कोरोना संक्रमण पर ब्रेक लगाने के लिए जनता की सुरक्षा में तैनात हैं। यह मौजूदा समय पुलिसकर्मियों के लिए सबसे ज्यादा काम लेकर आया है क्योंकि लाॅकडाउन के नियमों का पालन करवाने से लेकर जनता को जागरूक करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी पुलिसकर्मियों के कंधो पर है। साथ ही इस भीषण गर्मी के प्रकोप और चिलचिलाती धूप में जहाँ किसी आम नागरिक का दिनभर खड़े रहना असंभव है, ऐसे हालातों में खाकी वर्दी में खड़े हमारे पुलिसकर्मी इस अंगारे बरसाती धूप में भी पूरी तरह से मुस्तैद रहकर जोश और समर्पण के साथ अपना कर्तव्य निभा रहे हैं।

संतोष बाफना, पूर्व विधायक, जगदलपुर
श्री बाफना ने यह भी बताया कि, मेरे निवास पर ही गौ पालन कई वर्षों से जारी है और यह छाछ जो मैं अपने जवानों तक पहुंचा रहा हूँ, मेरे घर पर मेरी माताजी समेत अन्य सभी महिलाओं द्वारा स्वयं पुलिसकर्मियों के लिए तैयार किया गया है। चूंकि छाछ गर्मी के मौसम में काफी लाभदायक होता है, यही सोचकर प्रतिदिन शुद्ध छाछ व जवानों की इच्छानुसार चाय-बिस्किट मानवता की सेवा में तैनात पुलिस जवानों तक पहुँचाकर सामाजिक दायित्व निभा रहा हूँ।

Back to top button
error: Content is protected !!