अन्य राज्यों एवं जिलों के मजदूरों को सकुशल उनके निवास तक पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने कलेक्टर ने दिए निर्देश

जगदलपुर। कलेक्टर डाॅ. अय्याज तम्बोली ने कहा कि लाॅकडाउन के चलते बस्तर जिले के राहत शिविरों रह रहे अन्य राज्यों व जिलों के अपने स्वेच्छा से अपने मूल निवास स्थान में जाने के इच्छुक मजूदरों को सकुशल उनके निवास स्थान में भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। उन्होंने संबंधित जिला कलेक्टरों से बात कर इन मजदूरों की उनके निवास स्थान में वापसी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

कलेक्टर डाॅ. तम्बोली आज 28 अपै्रल को कलेक्टोरेट जगदलपुर के आस्था कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक में जिले के सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए हैं। बैठक में कलेक्टर ने जिले में नोवल कोरोना वायरस के प्रसार पर रोकथाम सुनिश्चित करने हेतु सभी ग्रामों में गठित कोविड कमेटी के सदस्यों एवं सेक्टर अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान करने को कहा। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इन्द्रजीत चन्द्रवाल, अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, सहायक कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, शासकीय मेडिकल काॅलेज एवं महारानी अस्पताल के अस्पताल अधीक्षक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

बैठक में उन्होंने जिले के सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों को से अपने-अपने अनुविभागों के राहत शिविरों में रह रहे अन्य राज्यों एवं जिलों के मजदूरों की संख्या के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने बस्तर जिले में रहने की इच्छा व्यक्त करने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे अन्य राज्यों एवं जिलों के मजदूरों को ग्राम पंचायत के माध्यम से काम दिलवाने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों को इनकी नियमित जानकारी देने को भी कहा। इसके अलावा उन्होंने क्वारेंटाइन सेंटर में रखे गए अन्य राज्यों तथा जिलों के व्यक्तियों को भी उनके क्वारेंटाइन की अवधि पूरा होने पर उनके निवास स्थान में भेजने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

डाॅ. तम्बोली ने अधिकारियों को जिले के सभी बार्डर चेक पोस्ट में विशेष सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बार्डर चेक पोस्ट में आने-जाने वाल लोगों का कड़ाई से जांच करने तथा जिले में बाहर से आने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से क्वारेंटाइन सेंटर में रखने के निर्देश दिए। संबंधित राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों एवं तहसीलदारों को प्रतिदिन बार्डर चेक पोस्ट का अनिवार्य रूप से जांच करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने शिक्षा अर्जन करने हेतु अन्य राज्यों एवं जिलों में गए विद्यार्थियों के जिले में वापस आने पर उन्हें भी अनिवार्य रूप से क्वारेंटाइन में रखने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने जिले में कोरोना वायरस के नियंत्रण हेतु नियुक्त किए सेक्टर अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण भी आयोजित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने ग्रामों में गठित कोविड समितियों के सदस्यों को प्रशिक्षण देने तथा उन्हें सामाजिक दूरी का पालन एवं अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करने के लिए प्रेरित करवाने को कहा। उन्होंने कहा कि कोविड समिति के सदस्यों को विकासखण्ड स्तर पर गठित कंट्रोल रूम का नम्बर अनिवार्य रूप से देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन के चलते जिन दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है, ऐसे दुकानों के खोले जाने पर संबंधित दुकान संचालकों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।

डाॅ. तम्बोली ने दुकानों में सामाजिक दूरी का पालन नहीं कराने वाले तथा मास्क का उपयोग नहीं करने वाले दुकानदारों पर भी अर्थदण्ड वसूली की कार्रवाई करने को कहा। कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को असमय वर्षा के कारण होने वाली क्षति की जानकारी रखने तथा किसी प्रकार की क्षति होने पर उन्हें आरबीसी 6-4 के तहत मुआवजा प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

5 thoughts on “अन्य राज्यों एवं जिलों के मजदूरों को सकुशल उनके निवास तक पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने कलेक्टर ने दिए निर्देश

  1. 744237 209772Excellent day. Quite cool blog!! Man .. Superb .. Remarkable .. Ill bookmark your web site and take the feeds additionallyI am glad to locate numerous helpful info proper here within the post. Thank you for sharing.. 592733

  2. 408535 542421You designed some decent points there. I looked online for the issue and located a lot of people could go as effectively as using your internet website. 148072

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!