बोलेरो सवार 2 युवकों ने नाबालिक स्कूली छात्रा से किया बलात्कार… दोनो आरोपी हिरासत में…


Ro. No.: 13171/10
बीजापुर। भोपालपटनम ब्लॉक मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर उल्लूर के पास मुख्य सड़क पर बोलेरो सवार 2 युवकों ने नवमी क्लास में पढ़ रही नाबालिक युवती की अस्मत लूट ली।
मिली जानकारी के अनुसार कल शाम तकरीबन 6 बजे के करीब बोलेरो वाहन में 2 युवकों ने एक नाबालिक स्कूली छात्रा को घर छोड़ने के बहाने अपने बोलेरो में बैठाया। भोपालपटनम से मटीमरका जाने वाली मुख्य सड़क पर उल्लूर के पास एक युवक ने नाबालिक युवती के साथ दुष्कर्म कर डाला।
मामले का खुलासा तब हुआ जब बलात्कार पीड़ित युवती परिजनों के साथ भोपालपटनम थाने पहुची।भोपालपटनम पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों की धरपकड़ कर ली है। अभी दोनो आरोपियों से पूछताछ जारी है। भोपालपटनम थाना प्रभारी अनिल किंडो ने दी जानकारी।
बताया जा रहा है कि बलात्कार पीड़ित युवती दोनो में से एक युवक को पहचानती है जिससे पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने में आसानी हुई है।