बंधन ग्रुप के वालंटियरों को दी अपने दायित्वों का पूरी सजगता के साथ निर्वहन करने की समझाईश

जगदलपुर। कलेक्टर डाॅ. अय्याज तम्बोली ने कहा कि देश व समाज को नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरी तरह मुक्ति दिलाने हेतु लाॅकडाउन के बाद भी कोरोना वायरस के विरूद्ध हमारी लड़ाई निरंतर जारी रहेगी। जो कि लोगों को इस वायरस से बचाव के संबंध में जागरूक करने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य होगा। कलेक्टर डाॅ. तम्बोली आज 29 अप्रैल को कलेक्टोरेट जगदलपुर के प्रेरणा कक्ष में नोवल कोरोना वायरस के रोकथाम सुनिश्चित करने तथा लाॅकडाउन के दौरान आम नागरिकों के मदद हेतु बस्तर जिला प्रशासन तथा आम नागरिकों के सहयोग के बनाए गए बंधन ग्रुप के समीक्षा बैठक में अपना उद्गार व्यक्त कर रहे थे।

कलेक्टर ने कोरोना मुक्ति के इस अभियान में बंधन ग्रुप के वालंटियरों की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए उन्हें अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी एवं सजगता के साथ करने को कहा। इस दौरान उन्होंने नोवल कोरोना वायरस के प्रसार के प्रमुख कारणों एवं इसके बचाव के उपायों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए आम लोगों में इसका प्रसार करने को कहा। बैठक में सहायक कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा एवं अन्य अधिकारी तथा बड़ी संख्या में बंधन ग्रुप के वालंटियर उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर ने लाॅकडाउन के समाप्त होने के बाद के क्रियाकलापों तथा कोरोना वायरस के प्रसार के रोकथाम सुनिश्चित करने हेतु इस दौरान बरते जानी वाली सावधानियों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने इस कार्य में बंधन ग्रुप के वालंटियरों के भूमिका पर भी प्रकाश डाला। कलेक्टर ने कहा कि लाॅकडाउन के बाद भी सभी लोगों को सामाजिक दूरी का पालन एवं मास्क लगाना जरूरी होगा। उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु मास्क लगाने की उपयोगिता के संबंध में भी जानकारी दी।

कलेक्टर ने कहा कि सामाजिक दूरी के पालन के अन्तर्गत हम सभी को एक दूसरे से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाना आवश्यक है। कलेक्टर ने कहा कि इस वायरस से सर्वाधिक खतरा गंभीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को है। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्तियों की उचित देखभाल एवं जरूरी सावधानी बरतने की आवश्यकता है। जिससे की उन्हें कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सके। कलेक्टर ने कहा कि इस वायरस के संक्रमण से बचाव सुनिश्चित करने हेतु लोगों को अनावश्यक अपने घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। इसके साथ ही सभी लोगों को मास्क या मुंह ढकने के लिए कपड़े, रूमाल आदि का अनिवार्य रूप से प्रयोग करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने सेनेटाईजर के उपयोग के विधि के संबंध में भी जानकारी दी।

कलेक्टर ने कहा कि क्वारेंटाइन में रखे गए लोगों को अपने घरों एवं क्वारेंटाइन सेंटर में रहना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने बस्तर जिले में नोवल कोरोना वायरस के प्रसार पर नियंत्रण सुनिश्चित करने हेतु किए गए उपायों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी सतत निगरानी हेतु जिले के सभी गावों में कोविड कमेटी का गठन भी किया गया है। तथा शहरी क्षेत्रों में सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। इसके अलावा जगदलपुर शहर के संजय मार्केट के सब्जी दुकानों में लगने वाली भीड़भाड़ को कम करने हेतु शहर के अन्य स्थानों में भी सब्जियों की दुकानें लगाई गई है।

उन्होंने बंधन ग्रुप के सभी वालंटियरों को आम नागरिकों को नोवल कोरोना वारयस के बचाव के उपायों की जानकारी देने तथा लाॅकडाउन के दौरान तथा लाॅकडाउन के बाद जन जीवन को सामान्य बनाने में जिला प्रशासन के साथ मिलकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने को कहा। इस दौरान सहायक कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने भी बंधन ग्रुप के वालंटियरों को उनके कार्यों एवं दायित्वों के संबंध में जानकारी दी तथा आम लोगों के बीच जाकर इस महत्वपूर्ण कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

8 thoughts on “लाॅकडाउन के बाद भी जारी रहेगी कोरोना के विरूद्ध लड़ाई – कलेक्टर डाॅ. तम्बोली”
  1. 565779 54939Does your weblog have a contact page? Im having a tough time locating it but, Id like to send you an e-mail. Ive got some suggestions for your blog you might be interested in hearing. Either way, great site and I appear forward to seeing it expand over time. 406319

  2. 389248 986494Thank you for your quite great data and respond to you. I want to verify with you here. Which isnt one thing I often do! I get pleasure from reading a publish that can make people think. Furthermore, thanks for permitting me to remark! 368201

  3. 90434 385290youre in point of fact a very good webmaster. The internet site loading velocity is amazing. It seems that you are performing any distinctive trick. In addition, The contents are masterpiece. youve done a fantastic activity on this subject! 699700

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!