आंध्रप्रदेश से आये तेंदूपत्ता व्यापारियों ने किया लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन, क्वॉरंटाइन केन्द्र छोड़ सुबह सड़कों पर घूमते कैमरे में हुए कैद, अब तक 31 को किया गया क्वॉरंटाइन, दूसरे राज्यों से बीजापुर आने वाले 150 को जारी किया गया है पास


पवन दुर्गम, बीजापुर। समूचा विश्व कोरोना महामारी की प्रकोप में है। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क अनिवार्य है। बावजूद इसके बीजापुर में तेंदूपत्ता कटौती के लिए आ रहे कामगार कोरोना के गाइडलाइन का जमकर धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। तेलंगाना से कल देर रात बीजापुर पहुंचे 7 लोग आज सुबह बीजापुर में सड़कों पर घूमते नजर आए साथ ही अन्य वस्तुओं की खरीदी के लिए दुकानों पर दिखे। स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस विभाग के दखल के बाद आननफानन में अब 7 कामगारों को होटल जी आर पैलेस और जैतालुर में 13 जेलबाड़ा में 11 सहित कुल 31 लोगों को अगले 14 दिनों तक कोरंटाइन कर दिया गया है। जी आर पैलेस में सुबह इन 7 कामगारों से मिलने वनमंडलाधिकारी बीजापुर डी के साहू भी पहुंचे थे।

कल देर रात तेलंगाना के करीमनगर, मूलगु जिले से 5 मोटर बाइक में 7 तेंदूपत्ता खरीददार बीजापुर पहुंचे थे। जिनको प्रदेश सरकार की कोरोना पर गाइडलाइन के मुताबिक देर रात कोरंटाईन किया जाना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं किया गया। आज सुबह करीब 8.30 बजे उक्त सभी तेंदूपत्ता सहायक सड़क किनारे टहलते और होटल में नास्ता करते हुए दिखे। इसी दरमियान बोलेरो वाहन में वनमंडालधिकारी डी के साहू पहुंचे और बहुत नजदीक से कामगारों से चर्चा करने लगे। जिसके बाद सभी कामगार मीडिया कैमरे से दूर भागने लगे और बात करने से मना कर दिया। सभी सहायकों के गले मे कलेक्टर बीजापुर द्वारा जारी पास लटका हुआ था। स्पष्ठ है कि कोरोना के गंभीर परिणामों को जानकर भी अधिकारी मनमानी कर रहे हैं।

कलेक्टर बीजापुर के डी कुंजाम ने बताया कि पहले एक समिति पर 5 लोगों को पास जारी किया गया था। लेकिन अब प्रति समिति ठेकेदार और एक सहायक को ही पास जारी किया जाएगा। सुबह कामगारों के सड़क पर घूमने के सवाल पर कलेक्टर ने इन्कार किया है जबकि हमारे पास कामगारों के लॉज से बाहर घूमते वीडियो फुटेज मौजूद हैं साथ ही उनके साथ बातचीत के वीडियो भी मौजूद हैं। कलेक्टर ने सवाल के जवाब में बताया कि यदि उनके सड़क पर घूमते हुए प्रमाण या वीडियो मिले तो धारा 188 के तहत कार्यवाही भी करेंगे।

बता दें जिले में तेंदूपत्ता खरीदी के लिए 80000 मानक बोरों की दर निर्धारित की गई है। 80000 बोरों की अनुमानित संग्रहण लक्ष्य के आधार पर बीजापुर जिले के लगभग 54000 संग्राहक परिवारों को 32.20 करोड़ रुपये की पारिश्रमिक के रूप में मिलेंगे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

3 thoughts on “आंध्रप्रदेश से आये तेंदूपत्ता व्यापारियों ने किया लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन, क्वॉरंटाइन केन्द्र छोड़ सुबह सड़कों पर घूमते कैमरे में हुए कैद, अब तक 31 को किया गया क्वॉरंटाइन, दूसरे राज्यों से बीजापुर आने वाले 150 को जारी किया गया है पास

  1. 247736 817728Hey! Im at function surfing about your weblog from my new apple iphone! Just wanted to say I enjoy reading by means of your weblog and appear forward to all your posts! Maintain up the outstanding work! 674746

  2. 704419 605262You ought to get involved in a contest personally with the finest blogs on-line. I will recommend this page! 347490

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!