बीजापुर कलेक्टर ने दुकानें खोलने हेतु जारी किए नये निर्देश, कुछ दुकानें खुलेंगी सप्ताह में केवल 02 दिन

बीजापुर। छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जिले के ग्रीन जोन अर्थात नाॅवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु जिला प्रशासन को अतिरिक्त कुछ अन्य दुकानों को खोले जाने की रियायत दी गई है जिला प्रशासन को आदेश दिए गए निर्देशानुसार कलेक्टर के.डी.कुंजाम ने दुकानों को खोलने के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए है। इसकें अंतर्गत आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति हेतु प्रत्येक दिवस खोलने के निर्देश दिए है। जबकि अन्य वस्तुओं हेतु दिनवार सामग्री बेचने की अनुमति प्रदान की गई है। परन्तु इस दौरान सामाजिक दूरी , मास्क लगाना , हाथ धुलने की व्यवस्था एवं मानकों के अनुसार श्रमबल की व्यवस्था अनिवार्य है। इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी दुकान संचालक की होगी। दुकान संचालकों को बिना मास्क पहने लोगों को सामग्री ना देने के भी निर्देश दिए गए है।
 

सप्ताह में केवल 02 दिन खुलने वाले प्रतिष्ठान दुकान के अंतर्गत सोमवार एवं गुरुवार को निर्माण संबंधी हार्डवेयर ए मंगलवार एवं शुक्रवार को बर्तन ए कपडाए ज्वेलरी  और बुधवार एवं शनिवार को फैंसी स्टोर्स तथा जूते चप्पल दुकानें खुली रहेंगी।
प्रतिदिन खुलेगी आवश्यक वस्तुओं की दुकानें इस आपदाकाल में दिन प्रतिदिन की इस्तेमाल होने वाली सामग्री को आवश्यक वस्तुओं में रखा गया है।

जिसके तहत् इनकों प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक ही खोलने की अनुमति प्रदान की गयी है। जिनमें सब्जी , फल,  अनाज,  छात्रों के लिए शैक्षणिक किताबों की दुकान/ स्टेशनरी मार्ट , डेली निड्स , खाद्यान्न किराना दुकान ;सभी प्रकार / कृषि संबंधी मशीनरी , स्पेयर पार्ट विक्रय एवं मरम्मत , पशु आहार एवं खाद ,उर्वरक , कीटनाशक एवं बीज विक्रय, चिकन , मटन , मछली, अण्डा विक्रय , आप्टीकल ;चश्मा, मोबाईल रिर्जाज ,मोबाईल विक्रय की अनुमति नहीं है। 

दुपहिया एवं चार पहिया वाहनों के पंचर, रिपेयर, स्पेयर पार्टस, आटा मिल, दाल मिल, बिजली के पंखे, कूलर एवं इलेक्ट्रिक सामग्री के विक्रय तथा मरम्मत , मिस्त्री , बढ़ाई, प्लम्बर, इलेक्ट्रीशयन , मोटर मैकेनिक , कम्प्युटर रिपेयर सेवाओं की केवल अनुमति है। पेट्रोल पम्प गैस एजेंसी एवं मेडिकल दुकान प्रतिष्ठान के अतिरिक्त लाॅकडाउन के दौरान छूट प्राप्त दुकान व प्रतिष्ठान को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक ही खोलने की अनुमति होगी ।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

2 thoughts on “बीजापुर कलेक्टर ने दुकानें खोलने हेतु जारी किए नये निर्देश, कुछ दुकानें खुलेंगी सप्ताह में केवल 02 दिन

  1. 558011 511579Your weblog is one of the greater blogs Ive came across in months. Thank you for your posts and all of the best with your work and weblog. Searching forward to reading new entries! 357554

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!