जगदलपुर। वैश्विक महामारी कोरोना के विरूद्ध जारी जंग में एक योद्धा के रूप में अपने दायित्वों का निर्वाहन कर कोरोना को काबू में करने में लगे हुए कोरोना वारियर्स को आभार पत्र देकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा सम्मानित किया जा रहा है। पार्टी के राष्ट्रीय आव्हान पर संचालित इस अभियान के अंतर्गत आज भाजपा जगदलपुर नगर के द्वारा पूरे बस्तर सम्भाग को कोरोना के संक्रमण से बचाए रखने प्रयास रत “कोरोना कोविड 19 नियंत्रण सेंटर” टीम के योद्धाओं को आभार पत्र दे कर उनका अभिनन्दन किया गया।
मेडिकल कॉलेज डिमरापाल, जगदलपुर में स्थापित कोरोना नियंत्रण सेंटर पहुँच कर पूर्व विधायक संतोष बाफना एवं भाजपा नगर अध्यक्ष राजेन्द्र बाजपेयी ने नियंत्रण सेंटर प्रमुख डाॅ. के एल आजाद, नोडल अधिकारी डाॅ. नवीन दुल्हानी, सदस्यगण डाॅ. खिलेश्वर सिंह, डाॅ. भगत बघेल, डाॅ. अमर दीपक टोप्पो, डाॅ. कमलेश कुमार ध्रुव, डाॅ. संदीप सिंह को आभार पत्र दे कर उनका अभिनन्दन किया।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए भाजपा नगर अध्यक्ष राजेन्द्र बाजपेयी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में कोरोना को हराने के लिए जारी प्रयासों एवं दिशा निर्देशानुसार जन सहयोग से हमारे जिले को कोरोना संक्रमण से मुक्त रखने में ये कोरोना वारियर्स अब तक पूरी तरह सफल रहे हैं। कोरोना योद्धा के रूप में मैदान में डटे समस्त सम्माननीय अधिकारी/कर्मचारियों का भारतीय जनता पार्टी आभार व्यक्त करती है अभिनन्दन करती है।
उन्होंने कहा कि अपनी चिंता ना करते हुए एक अधिकारी, डाक्टर, नर्स, पैरामेडिक, सफाई कर्मी, पुलिस कर्मी, बैंक कर्मी, शासकीय कर्मी, प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया कर्मी के रूप में जनता की मूलभूत आवश्यकताएं पूरी करने के साथ-साथ उन्हें सुरक्षित और संक्रमणमुक्त रखने में आप की कर्तव्यनिष्ठा प्रेरणादायी है। भारतीय जनता पार्टी जगदलपुर नगर आपके इस योगदान, साहस और सेवा के लिए आप सभी का हार्दिक अभिनन्दन करती है, आभार करती है। हमारी कोशिश यही होगी की हर क्षेत्र में काम कर रहे कोरोना वारियर्स का सम्मान हम आभार पत्र के माध्यम से करेंगे। इस दौरान भाजपा जगदलपुर मीडिया सह प्रभारी शैलेश श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
723990 80877Glad to be one of many visitants on this awesome web site : D. 534746
162262 668181Wow ~ Great stuff ~ Come and have a look at MY ?? 642643
550199 876055Typically I dont read this kind of stuff, but this was truly fascinating! 505213
253426 167016Dead written articles , appreciate it for entropy. 187483
298905 38956I dugg some of you post as I thought they were quite beneficial invaluable 122940
122125 890003Wow, wonderful blog structure! How long have you ever been running a blog for? 557188
734530 867209I genuinely prize your work , Great post. 711652