

Ro. No.: 13171/10
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार सभी बड़े शहरों में अंग्रेजी माध्यम के उत्कृष्ट विद्यालय आगामी शिक्षा सत्र से प्रारंभ किये जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। निर्देशानुसार जगदलपुर शहर में भी कक्षा पहली से बारहवीं तक की कक्षा के लिए उत्कृष्ट विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) का प्रांरभ किया जाना है। इस शाला में अध्यापन व्यवस्था हेतु बस्तर जिले के शासकीय प्राथमिक शाला, पूर्व माध्यमिक शाला, हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल में पदस्थ ऐसे शिक्षक-शिक्षिका जिन्होंने अंग्रेजी माध्यम से अपनी शिक्षा ग्रहण की हो ऐसे इच्छुक समस्त शिक्षक-शिक्षिका जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी निर्धारित आवेदन पत्र में 30 अप्रैल से 15 मई 2020 कार्यालयीन समय तक आवेदन अपना आवेदन कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला बस्तर के छात्रवृत्ति कक्ष में सहायक ग्रेड-03 सुरेश कुमार मौर्य मोबाईल नम्बर – 6260573013, सहायक ग्रेड-03 धनंजय नेताम मोबोईल नम्बर – 7987687231, डाटा एन्ट्री आॅपरेटर रवि देवांगन मोबाईल नम्बर 9752504848 के पास जमा कर सकते हैं। आवेदन हेतु विस्तृत विवरण डीईओ बस्तर एडमिन वाॅट्सअप ग्रुप में प्रसारित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्याल्य से भी संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।