रायपुर। छत्तीसगढ़ आई.ए.एस. एसोसिएशन द्वारा पिछले माह की तरह इस माह भी एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता सहायता कोष में देने का निर्णय लिया गया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष सी.के. खेतान ने इस आशय का पत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भेजकर निर्णय से अवगत कराया है।
श्री खेतान ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री की अगुवाई में लाॅकडाउन की अवधि में जरूरतमंदों की सहायता के लिए कार्य किए जा रहे हैं। इन कार्यो में सभी आई.ए.एस. अधिकारी भी टीम भावना से काम कर रहे हैं। राज्य के आई.ए.एस. अधिकारियों के साथ ही चतुर्थ श्रेणी तक के कर्मचारी कोरोना संकट से निपटने में अपना योगदान दे रहे हैं।
उन्होंने कहा है कि लाॅकडाउन 17 मई तक के लिए केन्द्र सरकार द्वारा बढ़ाया गया है, लेकिन छत्तीसगढ़ पहले ही इस संक्रमण को सीमित रखने में सफल हुआ है। श्री खेतान ने मुख्यमंत्री को कोरोना संक्रमण सीमित रखने में उनकी रणनिति और अथक प्रयासों की सराहना की है।
625519 225348I like this post, enjoyed this one thanks for posting . 598226
699776 667815Some genuinely great weblog posts on this internet website , thankyou for contribution. 511732
8844 705865You created some decent factors there. I looked on the internet for the dilemma and discovered most individuals will go along with along with your internet site. 415630