जप्पेमरका नक्सली स्मारक ध्वस्त, मौके से नक्सल सामग्री,मोटरसाईकल,साहित्य, फ़ोटो, बरामद…पुलिस के आने की नक्सलियों को थी सूचना…नक्सलियों के 4 के बदले पुलिस ने 7 राउंड की फायरिंग..


Ro. No.: 13171/10
बीजापुर। कल तड़के 05:00 बजे सुबह पार्टी कमान्डर थाना मिरतुर के उप निरीक्षक सुरेश चंद्र यादव के नेतृत्व में थाना मिरतुर/CRPF/CAF का एक दल जप्पेमरका गांव की ओर नक्सली सर्चिंग-गस्त पर रवाना हुआ था।
कल दोपहर तकरीबन 13:15 बजे ग्राम जप्पेमरका के नक्सली स्मारक के पास तकरीबन 10 से 12 हथियारबंद (आटोमेटिक वेपन) नक्सली गांव के महिलाओ, पुरुष व बच्चों के साथ खड़े थे। पुलिस पार्टी द्वारा एरिया को कोर्डन करते समय पार्टी ओपन होने व नक्सलियों को पुलिस पार्टी की जानकारी हो जाने पर नक्सली ग्रामीण महिलाओं व बच्चों को ढाल बनाकर पुलिस पार्टी पर 3 से 4 राउंड फायर करते हुए जंगल की ओर भागे, जिस पर पुलिस पार्टी ने नक्सलियों का पीछा करते हुए , ग्रामीणों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 07 राउंड फायर किया।
एरिया सर्च करने पर नक्सलियों का एक पिठ्ठू रंग काला उसके अंदर 02 डेटोनेटर, 01 मोटर साइकिल बैटरी, 01 नक्सली वर्दी, 01कॉम्बेट वर्दी, 01 एक्सपोसोव, 01 चाकू, फेविकोल, दवाईयां, खाने की सामग्री, नक्सली साहित्य, ग्रामीणों का जमा किया हुआ राशन कार्ड संख्या कुल 20, नक्सली डायरी, पेन, मारकर पेन, निडिल सिरिंज, नक्सल फ़ोटो आदि सामग्री घटना स्थल से बरामद पिठ्ठू से मिला है।