कोरोना वाॅरियर्स को दी गई सलामी, वायुसेना द्वारा फ्लाई पास्ट कर रायपुर के एम्स अस्पताल पर हेलीकॉप्टर से की गई फूलों की बारिश

रायपुर। वैश्विक महामारी कोरोना से जान की परवाह किए बगैर दिन-रात सेवा में लगे डॉक्टर्स, नर्स, पैरामेडिकल स्टाॅफ, पुलिसकर्मियों और सफाई कर्मियों के उत्साह और सम्मान के लिए भारतीय सेना द्वारा आज पूरे भारत के विभिन्न स्थानों पर फ्लाई पास्ट किया गया। सेना द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों सहित तमाम कोरोना वारियर्स को फूल बरसा कर सम्मान दिया गया।
इसी कड़ी में राजधानी रायपुर के एम्स अस्पताल के ऊपर भी वायु सेना के हेलीकॉप्टर के जरिए फूलों की बारिश कर इन कोरोना वाॅरियर्स का सम्मान दिया गया। इस दौरान सभी कोरोना वारियर्स में उत्साह देखने को मिला।