रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों से अपील की है कि बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी किसी भी तरह से न छुपाएं और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी क्वारेंटाइन नियम का पालन करें, तभी हम सभी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने में सफल हो सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि आज प्रदेश में कोरोना संक्रमित 14 नए मरीज की पुष्टि हुई है। ये सभी बाहर से आए हुए लोग थे और सरकार द्वारा उन्हें निर्धारित क्वारेंटाईन सेंटर में रखा गया था। जहां परीक्षण उपरांत उनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो सकी है। इन लोगो के क्वारेंटाइन सेंटर में रुके होने के कारण इनके स्वास्थ्य की जांच हो सकी और उन्हें उपचार हेतु भर्ती कराया जा सका है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस संबंध में पहले भी लोगों को कहा गया है कि बाहर से आने वाले सभी लोगों की जानकारी दें और उन्हें निर्धारित क्वारेंटाइन का पालन कराएं ताकि अन्य लोगों को संक्रमित होने से बचाया जा सके।
गौरतलब है कि बड़ी संख्या में मजदूरों की घर वापसी के बाद से उन्हें क्वॉरंटाइन कर दिया गया है। जहां उनकी निरंतर स्वास्थ्य जांच कराई जा रही है। वहीं छत्तीसगढ़़ के कई सुदुर वनांचलों में अन्य राज्यों से तेंदूपत्ता खरीदी हेतु भी बड़ी संख्या में व्यापारियों व कर्मचारियों का प्रवास निरंतर जारी है। साथ भी इनमें से कईयों के द्वारा क्वॉरंटाइन नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जा रहा है। जिससे कि कुछ स्तर पर स्थानीय ग्रामीणों मे भय का माहौल भी नजर आ रहा है।
925939 483368An extremely fascinating read, I may possibly not agree completely, but you do make some extremely valid points. 526267
909990 885025Do you wear boxers or biefs? I wana bui em. 943846