रेड ज़ोन क्षेत्र से आने वाले लोगों का पीसीआर टेस्ट व सभी कार्यालयों को सेनेटाईज करने कलेक्टर ने दिए निर्देश

जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक संपन्न

जगदलपुर। कलेक्टर डॉ. अय्याज तम्बोली ने सभी कार्यालयों को सेनेटाईज तथा स्वच्छता के तहत सफाई करवाने और कार्यालय में न्युनतम दूरी का पालन करने निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ. तम्बोली जिला कार्यालय में कोर कमेटी की बैठक लेते हुए उक्त निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों से उनके क्षेत्र में अन्य जिलों और राज्यों से आने वाले मजदूरों की जानकारी ली और मजदूरों को किया जा रहे स्वास्थ्य परीक्षण के सम्बंध में निर्देश दिए कि जो व्यक्ति रेड जोन क्षेत्र से आ रहे है उनका पीसीआर टेस्ट विशेष रुप से करवाया जाए। साथ ही ऑरेंज और ग्रीन जोन से आने वालों का भी रेपीड टेस्ट करवाए। सभी राजस्व अधिकारियों ने अपने क्षेत्र में आने वाले सभी प्रवासियों का जोन वाइस टेस्ट करवाने की जानकारी दी।

कलेक्टर ने सभी सीमा के चेकपोस्ट में 24 घंटे जाँच के लिए राजपत्रित अधिकारियों की डियूटी लगवाने के निर्देश दिए और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को सभी चेकपोस्ट में टेस्ट किट और टीम को तैनात करने कहा गया। बैठक में जिले से अन्य राज्यों के मजदूरों की रवानगी के सम्बंध में चर्चा किया गया जिसमें राजस्व अधिकारियों ने बताया कि उनको सम्बंधित राज्य सरकार से समन्वय कर भेजने की व्यवस्था किया जा रहा है कई राज्यों के मजदूरों को बसो के माध्यम से रवाना भी किया गया है। साथ ही अन्य राज्यों में से बस्तर के मजदूरों द्वारा जिला प्रशासन को सम्पर्क कर वापस आने की सूचना दे रहे उस संबंध में राज्य शासन को पत्र लिखने के लिए कलेक्टर ने नोडल अधिकारी निर्देशित किया। सभी बैंकों के एटीएम में सेनेटाईजर या हाथ धुुलाई की व्यवस्था के लिए लीड बैंक अधिकारी को निर्देशित किया। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा, सीईओ जिला पंचायत श्री इंद्रजीत चंद्रवाल, सहायक कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

3 thoughts on “रेड ज़ोन क्षेत्र से आने वाले लोगों का पीसीआर टेस्ट व सभी कार्यालयों को सेनेटाईज करने कलेक्टर ने दिए निर्देश

  1. 850661 975531We dont trust this incredible submit. Nevertheless, I saw it gazed for Digg along with Ive determined you can be appropriate so i ended up being imagining within the completely wrong way. Persist with writing top quality stuff along these lines. 232487

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!