मजदूरों की सहायता के लिए जगदलपुर विधायक जैन ने दिए एक लाख 11 हजार रुपए

जगदलपुर। विधायक रेखचंद जैन ने राज्य के मजदूरों की सहायता के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी को एक लाख 11 हजार 111 रुपए दिए हैं। शुक्रवार को यह राशि पीसीसी के एकाउंट में डाली गई है। विधायक जैन ने कहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के मार्गदर्शन में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोरोना संक्रमण से निपटने बेहतरीन कार्य कर रहे हैं। जिसकी प्रशंसा आम जनता कर रही है।

श्रीमती गांधी ने विगत दिनों मजदूरों को अन्य राज्यों से लाने में होने वाले व्यय का भार स्थानीय कांग्रेस कमेटियों से उठाने कहा था। कांग्रेस हाई कमान के निर्देश से प्रेरित होकर सहयोग राशि प्रदान की गई है। जैन ने कांग्रेसजनों से इस विपदा काल में अधिक से अधिक सहयोग करने की अपील भी की है।