शासकीय कर्तव्यों के निर्वहन के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों को बखूबी निभा रहे कोरोना योद्धाओं का भाजपा ने किया सम्मान

जगदलपुर। वैश्विक महामारी कोरोना के विरूद्ध जारी जंग में एक योद्धा के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन कर कोरोना को काबू में करने में लगे हुए कोरोना वारियर्स को आभार पत्र के माध्यम से सम्मानित करने भाजपा जगदलपुर का अभिनन्दन अभियान लगातार जारी है। पार्टी के राष्ट्रीय आह्वान पर संचालित इस अभियान के अंतर्गत आज भाजपा जगदलपुर के द्वारा शहर में कानून व्यवस्था को प्रभावी ढंग से कायम रखने के साथ अपने सामाजिक दायित्वों को भी बखूबी निभाते आ रहे नगर पुलिस अधीक्षक हेम सागर सिदार, सिटी कोतवाली प्रभारी धनंजय सिंहा, बोधघाट थाना प्रभारी राजेश मरई का भाजपा नगर अध्यक्ष राजेन्द्र बाजपेयी, उपाध्यक्ष आशुतोष पाल, श्रीपाल जैन, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रजनीश पाणीग्राही, पार्षद राजपाल कसेर एवं शशिनाथ पाठक के द्वारा आभार पत्र दे कर अभिनन्दन किया गया।
इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना महामारी के इस संकट काल में आप लोगों ने जिस तरह से नगर में बेसहारा बिहार निवासी व्यक्ति रंजीत कुमार की मौत पर पूरे विधि विधान से उनके शव का अंतिम संस्कार किया वह वंदनीय है। आपकी यह सामाजिक कर्तव्यनिष्ठा अत्यंत ही प्रेरणादायी है। भारतीय जनता पार्टी जगदलपुर आपकी इस संवेदनशीलता, सामाजिक योगदान और सेवा के लिए आपका एवं आपकी पूरी टीम का हार्दिक अभिनन्दन करती है, आभार व्यक्त करती है।