भूपेश सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर के सामने बैठकर किया धरना प्रदर्शन


जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी जगदलपुर नगर अंतर्गत समस्त वरिष्ठ एवं कनिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घर के सामने धरना दे कर भूपेश सरकार के विरूद्ध अपना विरोध दर्ज कराया।

इस बारे में जानकारी देते हुए भाजपा नगर अध्यक्ष राजेन्द्र बाजपेयी ने बताया कि चुनाव के पूर्व भूपेश बघेल जी ने हाथ में गंगाजल ले कर ये घोषणा की थी कि यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनीं तो प्रदेश में पूर्णतः शराब बन्दी लागू की जाएगी। सरकार बनते ही घोषणा पत्र में किए गए अपने शराब बन्दी के वादे से मुकर कर अब ये सरकार शराब की घर पहुँच सेवा चालू कर रही है। उसी तरह किसानों का ना धान खरीदा और ना ही उन्हें बोनस दिया गया। बेरोजगारी भत्ता भी गायब हो गया। कोरोना संकटकाल में जिस तरह ये सरकार सारे नियमों को दरकिनार कर शराब की बिक्री में लगी हुई है, ऐसा प्रतीत होता है कि प्रदेश में भूपेश जी कोरोना का विस्तार करने में लगे हुए हैं।

भाजपा नगर अध्यक्ष ने कहा छत्तीसगढ़ का प्रवासी मजदूर अपने घर वापसी को तरस रहा है और भूपेश सरकार शराब बेचने में व्यस्त है। उन्होंने कहा कि इन्हीं सब बातों को ले कर भारतीय जनता पार्टी जगदलपुर के द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन में अपने-अपने घरों के सामने आज दोपहर 03 बजे से शाम 05 तक विरोध प्रदर्शन किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार धरने में मुख रूप से भाजपा प्रदेश मंत्री किरण देव, पूर्व विधायक संतोष बाफना, श्रीनिवास राव मद्दी, शेषनारायण तिवारी, राजेन्द्र बाजपेयी, योगेन्द्र पाण्डेय, श्रीधर ओझा, संजय पांडे, श्रीनिवास मिश्रा, लक्ष्मी कश्यप, रामाश्रय सिंह, वेदांत दीक्षित, आशुतोष पाल, मायारानी बारई,बी जयराम, श्रीपाल जैन, संतोष त्रिपाठी, अशोक नवतानी, रजनीश पाणीग्राही, दयावती देवांगन, ममता पोटाई, बबलू दुबे, शैलेश श्रीवास्तव, मनोहर दत्त तिवारी, योगेश ठाकुर, सुरेश गुप्ता, अमर झा सहित सैकड़ों भाजपाईयों ने घरों के सामने धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

12 thoughts on “भूपेश सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर के सामने बैठकर किया धरना प्रदर्शन

  1. 100670 784114Good V I should certainly pronounce, impressed with your site. I had no trouble navigating through all tabs and related information ended up being truly easy to do to access. I recently found what I hoped for before you know it in the least. 911424

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!