बचेली मुख्य मार्ग चौड़ीकरण में प्रभावित दुकानदारों को होगा दुकानों का आबंटन

15 मई को दोपहर 3 बजे नगर पालिका परिषद कार्यालय में होगी आबंटन प्रक्रिया

दंतेवाड़ा। बचेली नगर के मुख्य मार्ग चौड़ीकरण में प्रभावित दुकानदारों को होटल हिलटॉप के सामने नवनिर्मित काॅम्प्लेक्स में विस्थापन हेतु दुकानों का आबंटन 15 मई को किया जायेगा। इस हेतु विगत दिवस एसडीएम बड़ेबचेली श्री प्रकाश भारद्वाज की अध्यक्षता में तहसीलदार, सीएमओ तथा प्रभावित दुकानदारों की मौजूदगी में बैठक सम्पन्न हुई थी।

बैठक के दौरान चर्चा के पश्चात वर्तमान में संचालित दुकानों के दुकानदारों को 15 मई को दोपहर 3 बजे नगर पालिका परिषद कार्यालय बड़ेबचेली में लॉटरी पद्धति के माध्यम से दुकान आबंटित किये जाने सहमति जतायी गयी। इस हेतु सीएमओ बड़ेबचेली द्वारा सम्बन्धित दुकानदारों को उक्त आबंटन प्रक्रिया में नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

4 thoughts on “बचेली मुख्य मार्ग चौड़ीकरण में प्रभावित दुकानदारों को होगा दुकानों का आबंटन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!