क्वॉरंटाइन सेंटरों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित की जाए, निर्देशों का पालन नहीं करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करें – सीईओ श्री चन्द्रवाल

जगदलपुर। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इन्द्रजीत चन्द्रवाल ने जिले के सभी क्वारेंटाइन सेंटरों में रह रहे लोगों के लिए बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। श्री चन्द्रवाल आज 22 मई को कलेक्टोरेट जगदलपुर के आस्था कक्ष में आयाजित जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक में जिले के सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए हैं। इस दौरान उन्होंने नोवल कोरोना वायरस के नियंत्रण सुनिश्चित करने हेतु शासन द्वारा जारी किए गए दिशा.निर्देशों एवं लाॅकडाउन का पालन नहीं करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, सहायक कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं शासकीय मेडिकल काॅलेज एवं महारानी अस्पताल के अस्पताल अधीक्षक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में श्री चन्द्रवाल ने जिले के सभी क्वारेंटाइन सेंटरों में बुनियादी सुविधाओं के अन्तर्गत आवास एवं साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था के अलावा भोजन, शुद्ध पेयजल, शौचालय एवं स्नानागार की व्यवस्था तथा पर्याप्त मात्रा में सेनेटाईजर एवं मास्क की उपलब्धता विद्युत व्यवस्था, सुरक्षा हेतु गार्डों की तैनातगी तथा महिलाओं का गरिमा का भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने महिलाओं एवं पुरूषों के लिए अलग.अलग क्वारेंटाइन सेंटर बनाने के निर्देश भी दिए हैं। इसके अलावा सभी क्वारेंटाइन सेंटरों में रह रहे लोगों को सामाजिक दूरी का पालन एवं मास्क का उपयोग सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए। सीईओ श्री चन्द्रवाल ने सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों से अपने-अपने अनुविभाग के क्वारेंटाइन सेंटरों की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बाहर राज्यों से मजदूरों के जिले में वापसी के कारण कोरोना के संक्रमण का खतरा बड़ गया है। इसे देखते हुए उन्होंने इसके बचाव हेतु विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं।
श्री चन्द्रवाल ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को क्वारेंटाइन सेंटरों में रह रहे लोगों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराने एवं जरूरी स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी सामाजिक दूरी का पालन एवं मास्क का उपयोग सुनिश्चित करवाने को कहा। सीईओ श्री चन्द्रवाल ने कहा कि बस्तर जिले में नोवल कोरोना वायरस के रोकथाम के उपाय सुनिश्चित करने हेतु जिला प्रशासन एवं आम नागरिकों के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है, जिसे आगे भी जारी रखना है।