छत्तीसगढ़बीजापुर

सहायक प्रोग्रामर एवं तकनीकी सहायक संविदा पद हेतु आवेदन पत्र आंमत्रित

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

बीजापुर। महात्मा गांधी राष्ट्रीय गामीण रोजगार गांरटी अंतर्गत जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत स्तर के रिक्त पदों पर भर्ती किये जाने के निदेशन पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना अंतर्गत संविदा पद- सहायक प्रोग्रामर अनुसूचित जनजाति 02 पद एवं तकनीकी सहायक अनुसूचित जनजाति 04 पद हेतु योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आंमत्रित किए गए है। पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र कार्यालय जिला पंचायत बीजापुर में दिनांक 30 मई 2020 अपरान्ह 05ः30 तक कार्यालयीन समय में केवल स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक से ही स्वीकार किए जावेंगे।

सहायक प्रोग्रामर के लिए शैक्षणिक योग्यता कम्प्यूटर साईस/आई.टी विषय में बी.ई/बी.टेक व एस.सी.ए/एमसीएम/एमएससी कम्प्यूटर साईस आईटी एवं तकनीकी सहायक के लिए बी.ई/बी.टेक सिविल ब्रांच से व पालिटेक्नीक डिप्लोमा ब्रांच हेतु मेरिट अंक का निर्धारण अंकों के आधार पर चयन किया जाएगा। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा। विज्ञापन का अवलोकन जिले की वेबसाईट WWW.bijapur.gov.in में भी किया जा सकता है।

Back to top button
error: Content is protected !!