क्वॉरंटाइन किये व्यक्तियों के घर पहुंचकर नगर पालिका किरंदुल, पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा दी जा रही समझाईश, बाहर निकलने पर होगी दण्डात्मक कार्यवाही

Ro. No. :- 13220/2

किरंदुल। देश मे फैल रही महामारी कोरोना से बचाव हेतु नगर पालिका पुलिस प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से सघन अभियान चलाकर होम आइसोलेशन किये गये लोगों के घर-घर जाकर समझाईश दी जा रही है। जिस तरह से वर्तमान में छत्तीसगढ़ में लगातार ये महामारी फैलती जा रही है, नगर का इससे बचाव हेतु जिले के बाहर से आने वालों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा 14 दिनों के लिए आइसोलेशन में रखा जा रहा है।

इस दौरान अगर लोग बाहर घूमते पाये गये तो पुलिस प्रशासन द्वारा दंडात्मक कार्यवाही के सख्त निर्देश हैं। आइशोलेट व्यक्ति को कहीं भी बाहर नहीं घूमने पर प्रतिबंध है। साथ ही संध्या 7 बजे से प्रातः 7 बजे तक अनावश्यक घूमना भी प्रतिबंधित है। इस दौरान केवल मेडिकल आवश्यकताओं पर ही घर से बाहर जाने की अनुमति दी गयी है। उक्त जागरूकता अभियान में मुख्य नगर पालिका अधिकारी आर पी नेताम, थाना प्रभारी डी के बरुआ, स्वास्थ्य विभाग डॉक्टर पी एस पटेल, सहायक राजस्व निरीक्षक गौरीशंकर तिवारी, ममता, शरीफ, शंकर चौधरी सहित प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!