समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ द्वारा अवकाशकालीन संस्कार संवर्धन प्रशिक्षण-2020 का आयोजन


रायपुर। समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ द्वारा “सनातन संरक्षण वैदिक प्रशिक्षण” के अंतर्गत संगठन निर्माण के पश्चात् पहली बार अवकाशकालीन संस्कार संवर्धन शिविर का आयोजन इस वर्ष 24 से 31 मई तक किया जा रहा है. वर्तमान परिस्थिति में प्रशासन के निर्देशों को ध्यान में रखते हुये प्रशिक्षार्थियों द्वारा घर पर रहकर ही इस आयोजन को संपन्न किया जायेगा।

संगठन के बीस मुख्य उद्देश्यों में से देवभाषा संस्कृत का अवकाशकालीन प्रशिक्षण शिविर भी सम्मिलित है जिसे आगामी वर्षों में लगातार आयोजित किया जायेगा. इस वर्ष आयोजित प्रशिक्षण के बारे में संगठन के प्रदेशाध्यक्ष डा.भावेश शुक्ला “पराशर” और रायपुर युवा परिषद् जिला संयोजक पं.योगेश शुक्ला ने बताया कि”समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़” द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य निवासी 03 से 12 वर्ष तक के ब्राह्मण बालक-बालिकाओं के मानसिक व भावनात्मक विकास के ध्येय से इस वर्ष अवकाशकालीन “संस्कार संवर्धन” अभ्यास शिविर उनके घरों पर ही आयोजित किया जा रहा है. ब्राह्मणोंचित संस्कृति के अंतर्गत् देवभाषा संस्कृत के वैदिक मंत्रों का लयबद्ध स्पष्ट उच्चारण ही इस आयोजन का मुख्य संगठनात्मक उद्देश्य है. इस प्रशिक्षण में 03 से 12 वर्ष आयु वर्ग के ब्राह्मण बालक-बालिका सम्मिलित हो सकेंगे. वर्तमान परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए इस प्रशिक्षण में बच्चों के पालक ही उनके प्रशिक्षक की भूमिका में होंगे जो कि इस आयोजन की मुख्य विशेषता है. तय प्रशिक्षण अवधि में प्रतिदिन कम से कम आधा से एक घंटा बच्चों को घर पर ही रहकर मंत्रोच्चार या देवस्तुति (उदा. हनुमान चालीसा, गायत्री मंत्र, श्रीरामरक्षा स्त्रोत्र, श्री परशुराम गायत्री मंत्र, महामृत्युंजय मंत्र, महिषासुर मर्दिनी स्त्रोत्र आदि) का एकल या सामूहिक अभ्यास करवाया जाना है।

संस्कार संवर्धन 2020 प्रशिक्षण की अंतिम तिथि 31 मई को प्रशिक्षित या या प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके बालक-बालिकाओं की मंत्रोच्चार या गायन की मोबाइल विडियो तैयार कर उसे समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ की आधिकारिक ई मेल आई डी sbpcg2019@gmail.com या व्हाट्स एप नंबर 9329750494, 8103199911 पर भेजना है. विडियो की अवधि न्यूनतम 5 मिनट एवं अधिकतम 15 मिनट की स्पष्ट उच्चारण के साथ लयबद्ध होनी चाहिए. विडियो केवल प्रशिक्षार्थी पर केन्द्रित होना अनिवार्य है. 31 मई रात्रि 10 बजे तक ही प्राप्त विडियो को स्वीकार किया जायेगा।

संगठन मातृशक्ति परिषद् की कार्यकारी अध्यक्षा श्रीमती आरती शुक्ला तथा महासचिव श्रीमती प्रमिला तिवारी ने संस्कार संवर्धन प्रशिक्षण से प्राप्त विडियो के विषय में जानकारी देते हुये बताया की बच्चों के इस चलचित्र अभ्यास को आगामी 1 जून गंगा दशहरा एवं 2 जून मां गायत्री अवतरण दिवस के पावन पर्व पर संगठन के सभी फेसबुक एकाउंट एवं यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किया जायेगा. इसके साथ-साथ संगठन के आगामी सार्वजनिक आयोजन में प्रथम चयनित दस बालक-बालिकाओं को प्रतीक चिह्न, प्रशस्ति पत्र एवं अन्य सभी सहभागी बालक-बालिकाओं को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।

पूरे प्रदेश स्तर पर पहली बार इस तरह के इस विशिष्ट आयोजन को सफल बनाने के लिये श्रीमती स्वाति मिश्रा, श्रीमती कालिंदी उपाध्याय, श्रीमती सविता शुक्ला, पं.रोशन शर्मा, पं.गोपालधर दीवान, पं.नीरज शुक्ला, पं.दीपक शुक्ला, पं.प्रांजल तिवारी, पं.प्रणव तिवारी को जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

4 thoughts on “समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ द्वारा अवकाशकालीन संस्कार संवर्धन प्रशिक्षण-2020 का आयोजन

  1. 53215 102221If youre nonetheless on the fence: grab your favorite earphones, head down to a Best Buy and ask to plug them into a Zune then an iPod and see which one sounds much better to you, and which interface makes you smile much more. Then youll know which is proper for you. 751481

  2. 990650 324051This is some wonderful details. I expect additional facts like this was distributed across the internet today. 671517

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!