“झीरम श्रद्धांजलि दिवस” पर कांग्रेसियों ने झीरम घटना में शहीद ‘महेन्द्र कर्मा’ सहित शहादत हुए कांग्रेसी नेता, कार्यकर्ता व जवानों को किया श्रद्धासुमन अर्पित

जगदलपुर। झीरम श्रद्धांजलि दिवस पर कांग्रेस भवन में कांग्रेसियों ने झीरम घटना में शहादत हुए कांग्रेसी नेताओं-कार्यकर्ताओं व जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किया। साथ ही उनकी आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन धारण किया गया। कांग्रेस भवन में श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद कांग्रेसियों ने शहीद महेंद्र कर्मा वार्ड झंकार टॉकिज चौक में स्थापित शहीद महेंद्र कर्मा के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव शर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम, बस्तर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने फिर एक बार भाजपा की तत्कालीन सरकार को घटना का ज़िम्मेदार ठहराते हुए वर्तमान केन्द्र सरकार पर भी हमला बोला। इस दौरान विधायक रेखचंद जैन, महापौर सफीरा साहू, निगम सभापति कविता साहू, पूर्व मंड़ी अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार, प्रदेश महासचिव यशवर्धन राव सहित कांग्रेस कमेटी के विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, पार्षदगण, कार्यकर्ता व पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

गृहग्राम फरसपाल पहुंचकर दी श्रद्धांजलि

अपने राजनीतिक गुरु शहीद महेंद्र कर्मा के गृह निवास फरसपाल ग्राम में जाकर उनके आदमकद प्रतिमा में माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद शहीद कर्मा की धर्मपत्नी देवती कर्मा से मिलकर उनका कुशलक्षेम पूछा। इस दौरान विधायक रेखचंद जैन व विधायक राजमन बेंजाम, शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा, महापौर सफीरा साहू व वरिष्ठ कांग्रेसी मिथिलेश स्वर्णकार, आईटी सेल महासचिव योगेश पानीग्राही, जीशान कुरैशी, अजय बिसाई, गणेश कावड़े व रिका कर्मा मौजूद थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

6 thoughts on ““झीरम श्रद्धांजलि दिवस” पर कांग्रेसियों ने झीरम घटना में शहीद ‘महेन्द्र कर्मा’ सहित शहादत हुए कांग्रेसी नेता, कार्यकर्ता व जवानों को किया श्रद्धासुमन अर्पित

  1. 628542 340838I cannot thank you fully for the blogposts on your internet page. I know you placed a lot of time and effort into all of them and hope you know how considerably I appreciate it. I hope I will do precisely exactly the same for yet another individual at some point. Palm Beach Condos 168181

  2. 785337 488692Thank you pertaining to giving this outstanding content material on your web-site. I discovered it on google. I may check back again in the event you publish extra aricles. 645623

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!