छत्तीसगढ़जगदलपुरराष्ट्रीय

पूर्व सैनिक से दुर्व्यवहार मामले से आहत “पूर्व सैनिक संगठन बस्तर-संभाग” ने घटना की जांच व कार्रवाई की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

जगदलपुर। पश्चिम बंगाल के सिलीगुडी में सैनिक पद पर पदस्थ रहे गोविंद राम साहू रिटायरमेंट के बाद लोरमी क्षेत्र के डिंडोल गाँव आ गए हैं। इससे पहले वे नासिक में भी एक महीने तक क्वारेंटाइन सेंटर में थे। गांव आने पर सरपंच ने उन्हें घर में ही होम आइसोलेट रहने के लिए कहा था। इस दौरान उनके मकान के बाहर आइसोलेट किये जाने की सूचना भी चस्पा की गई थी।

पूर्व सैनिक का आरोप है कि लोरमी एसडीएम रुचि शर्मा शनिवार को सरपंच की मौजूदगी में उनके घर पहुंची व उन्हें घर से बाहर निकालकर डंडे से पिटाई की। पूर्व सैनिक का यह भी आरोप है कि एसडीएम ने उन्हें क्वारंटाइन सेंटर में ले जाकर छोड़ दिया और बाहर से ताला लगा दिया। उन्होंने इस मामले में मुंगेली कलेक्टर डॉ. एस.एन भुरे से शिकायत की और जाँच कर एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

उक्त मामले में 25 मई को ललित जोशी, सचिव-पूर्व सैनिक संगठन (बस्तर-संभाग) के नेतृत्व में बस्तर संभाग के पूर्व सैनिकों के द्वारा राज्यपाल के नाम बस्तर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें संगठन द्वारा यह मांग की गई कि दिनांक 09 मई 2020 को जिला-मुंगेली के ग्राम लोरमी में एक पूर्व सैनिक “गोविन्द राम साहू” के साथ एसडीएम रुची शर्मा के द्वारा किये गये दुर्व्यवहार की जांच व आवश्यक कार्रवाई की मांग की।

Back to top button
error: Content is protected !!