

Ro. No.: 13171/10
जगदलपुर। बस्तर जिले में नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार के रोकथाम के कार्य के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पहली पंक्ति में कार्य करने वाले नगर निगम एवं पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिससे की कोरोना वायरस के संक्रमण के अलावा हाई रिस्क ग्रुप की पहचान कर किसी भी प्रकार की गंभीर बीमारियों से पीड़ित होने पर उनका समुचित ईलाज कर स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर. के. चतुर्वेदी ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोरोना वायरस के नियंत्रण के कार्य के अन्तर्गत पहली पंक्ति में कार्य कर रहे अधिकारी-कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। डाॅ. चतुर्वेदी ने बताया कि इसके अलावा इस वायरस से सर्वाधिक प्रभावित हाने वाले 60 वर्ष तथा उससे अधिक की आयु वर्ग के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कार्य भी निरंतर जारी है। इसके अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा घरों में पहुंचकर इस आयु वर्ग के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।
स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान टीबी, ब्लड शुगर, अस्थमा, हार्ट के बीमारी तथा अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित वरिष्ठ नागरिकों का पहचान कर उनकी समुचित ईलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। जिससे कि इस आयु वर्ग के लोगों को इस वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि इस कार्य के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र में वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य पूरा हो चुका है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य परीक्षण कार्य लगभग पूर्णता की ओर है।