नवपदस्थ कलेक्टर ने ली परिचयात्मक बैठक, कोरोना के नियंत्रण उपायों की समीक्षा की व टीम वर्क के साथ समय-सीमा में कार्यों का संपादन करने दिए निर्देश

जगदलपुर। बस्तर जिले के नव पदस्थ कलेक्टर रजत बंसल ने आज 29 मई को कलेक्टोरेट जगदलपुर के आस्था कक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की परिचयात्मक बैठक ली। इस दौरान उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। श्री बंसल ने जिले में पदस्थ सभी अधिकारी-कर्मचारियों को टीम वर्क के साथ काम करने एवं शासन के सभी जनकल्याणकारी कार्यों का संपादन समय-सीमा में करने को कहा। जिससे की इन योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके। बैठक में कलेक्टर ने बस्तर जिले में नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार पर रोकथाम हेतु किए जा रहे उपायों की भी विस्तृत समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इन्द्रजीत चन्द्रवाल, अपर कलेक्टर अरविंद एक्का, जिले के सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

बैठक में कलेेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों से जिले में उनके विभागों के कार्यों एवं उनके क्रिन्यावयन की स्थिति के संबंध में संक्षिप्त जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को कार्य योजना बनाकर समय-सीमा में कार्यों का निष्पादन करने के निर्देश भी दिए। नोवल कोरोना वायरस के नियंत्रण के उपायो की समीक्षा करते हुए किसी भी स्थिति से निपटने हेतु पुख्ता तैयारी सुनिश्चित करने को कहा। कलेक्टर ने जिले के क्वारेंटाईन सेंटरों की स्थिति की जानकारी लेते हुए सभी क्वारेंटाईन सेंटरों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने क्वारेंटाईन सेंटरों में गर्भवती माताओं का विशेष ध्यान रखने तथा उनके लिए समुचित व्यवस्था करने को कहा। श्री बंसल ने जिले में पेड क्वारेंटाईन सेंटरों की संख्या बढ़ाने एवं सभी हाॅटलों को पेड क्वारेंटाईन सेंटर बनाने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना वायरस के नियंत्रण के उपायों के अन्तर्गत निर्धारित प्रोटोकाॅल के संबंध में किसी भी जानकारी को छुपाना अपराध के श्रेणी में आता है। उन्होंने ऐसे व्यक्ति के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में कलेक्टर ने कोरोना कंट्रोल रूम के कार्यों के संबंध में भी जानकारी ली तथा इसे पूरे समय क्रियाशील रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार केवल शनिवार के दिन मार्केट बंद रहेगा तथा उसके अलावा बाकी सभी दिन सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक दुकानें चालू रहेंगी। साथ ही फिलहाल अन्तर्राज्यीय परिवहन, हाॅटल, रिसाॅर्ट, स्टेडियम आदि भी बंद रहेगा। कलेक्टर ने कहा जगदलपुर शहर के महारानी अस्पताल को सर्व सुविधायुक्त बनाना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने अस्पताल अधीक्षक को इसके लिए सभी उपाय सुनिश्चित करने को कहा।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

10 thoughts on “नवपदस्थ कलेक्टर ने ली परिचयात्मक बैठक, कोरोना के नियंत्रण उपायों की समीक्षा की व टीम वर्क के साथ समय-सीमा में कार्यों का संपादन करने दिए निर्देश

  1. 572576 579408hi was just seeing in the event you minded a comment. i like your internet site and the thme you picked is awesome. I will likely be back. 886611

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!