छत्तीसगढ़जगदलपुर

गौण खनिज का अवैध परिवहन करते हुए 04 वाहनों व रेत उत्खनन के लिए 01 जेसीबी पर प्रकरण दर्ज

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

जगदलपुर। कलेक्टर रजत बंसल के निर्देशानुसार खनिज विभाग के जांच दल द्वारा 30 मई को बस्तर जिले के नगरनार एवं कामानार में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान गौण खनिज चूना पत्थर के अवैध परिवहन करते हुए 04 वाहनों और तूरेनार में रेत के अवैध उत्खनन करते पाए जाने पर एक जेसीबी चालक के विरूद्ध खनिज का अवैध परिवहन का प्रकरण पंजीबद्ध कर वाहनों को जप्त किया गया।

प्रभारी खनि अधिकारी ने बताया कि अवैध परिवहन के तहत् 04 वाहनों को खनिज मय वाहनों को जप्त कर तथा 1 जेसीबी वाहन का पुलिस अभिरक्षा में सौंपते हुए वाहन मालिकों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई किया गया है। उक्त सभी प्रकरणों को छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम के तहत् दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी। खनिज विभाग के द्वारा जिले के खनिज ठेकेदारों, खनिज परिवहनकर्ताओं को निर्देशित किया गया है, कि बिना वैध अभिवहन पास के खनिजों का परिवहन करना दण्डनीय अपराध है। अवैध परिवहनकर्ताओं के विरूद्ध विभाग के द्वारा कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!