कोरोना वाॅरियर्स अभिनन्दन अभियान की कड़ी में भाजपा ने किया लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ का सम्मान

Ro. No. :- 13220/2


जगदलपुर। वैश्विक महामारी कोरोना के विरूद्ध जारी जंग में एक योद्धा के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन कर कोरोना को काबू में करने में लगे हुए कोरोना वारियर्स को आभार पत्र के माध्यम से सम्मानित करने भाजपा जगदलपुर नगर का अभिनन्दन अभियान लगातार जारी है।

पार्टी के राष्ट्रीय आव्हान पर संचालित इस अभियान के अंतर्गत आज भाजपा जगदलपुर के द्वारा लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ माने जाने वाले सम्माननीय पत्रकार गणों का सम्मान किया गया।

प्रिंट, वेब मीडिया एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यमों से वैश्विक महामारी कोरोना के विरूद्ध जंग में सफलता के लिए जनजागरण एवं महत्वपूर्ण जानकारियाँ, समाचार संकलन कर उनका प्रकाशन के साथ-साथ लाॅकडाउन में भी जनता को घर से बाहर की दुनिया से जोड़े रखने अपने दायित्वों को बखूबी निभाते आ रहे हैं।

इसी कड़ी में मीडियाकर्मी धर्मेन्द्र महापात्र, अनिल सामंत, रविश राज परमार, दिनेश के.जी., संतोष ठाकुर व सोहैल रज़ा रिज़वी को उनके कार्यालय पहुँच कर पूर्व विधायक संतोष बाफना, भाजपा नगर अध्यक्ष राजेन्द्र बाजपेयी एवं संतोष त्रिपाठी ने आभार पत्र दे कर उनका अभिनन्दन किया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!