

Ro. No.: 13171/10
जगदलपुर। रेड और ऑरेंज जोन से आने वाले व्यक्तियों की शत् प्रतिशत स्वास्थ्य परिक्षण के निर्देश कलेक्टर रजत बंसल ने जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक में दिए। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से पूर्व बैठक में दिए निर्देश के परिपालन में किए कार्यों का समीक्षा किए। भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा जारी लाॅकडाउन 05 के फेस 01 के लिए जारी निर्देशों के पालन के साथ-साथ कन्टेंमेंट जोन के लिए आवश्यक सामग्रियों की व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए। कोरोना वायरस के बचाव हेतु समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ किये गए जर्माना के कार्यवाही का भी संज्ञान लिए।
राजस्व अधिकारियों से जिले में वापस आ रहे मजदूरों की जानकारी लेते हुए क्वारेंटाईन सेंटर में रह रहे लोगों को मानसिक संतुलन को बनाए रखने हेतु किए जा रहे कार्यों की समीक्षा भी की। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी से सभी सेंटरों में विभागीय चिकित्सकों के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए। बैठक में आवश्यक वस्तुओं की होम डिलिवरी को बढ़ावा देने हेतु हरियर बस्तर, छत्तीसगढ़ हाट के साथ-साथ स्थानीय दुकानदारों से संपर्क कर होम डिलिवरी की व्यवस्था को बढ़ाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी से जिले में एक्टिव केसो की स्थिति, क्वारेंटाईन सेंटर में स्वास्थ्य परिक्षण, सीमा चौकीमें स्वास्थ्य परिक्षण, आईसोलेशन सेंटर और आवश्यक तैयारियों के संबंध में चर्चा की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ इन्द्रजीत चन्द्रवाल, अपर कलेक्टर अरविंद एक्का सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।