जगदलपुर के कंटेनमेंट ज़ोन का कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण, भ्रामक प्रचार से बचने की अपील, कंटेनमेंट ज़ोन में आवश्यक सामग्री सेवा हेतु हेल्प लाइन नंबर जारी

जगदलपुर। कलेक्टर रजत बंसल और पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने शहर के एक वार्ड में कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट आने के बाद कटेंनमेंट जोन घोषित कर वार्ड का निरीक्षण किया। कोविड 19 के तीसरा केस शहर में मिले वार्ड को जिला प्रशासन, नगर निगम प्रशासन व पुलिस विभाग के साथ स्वास्थ्य विभाग के द्वारा क्षेत्र मे बेरिकेटिंग किया गया है। प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा क्षेत्र के निवासरत लोगों की सूची तैयार कर स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।

साथ ही नगर निगम के द्वारा उस क्षेत्र में लगातार सैनेटाइजिंग किया जा रहा है। साथ ही लोगों को आवश्यक सामग्री सेवा हेतु हेल्प लाइन नंबर दिया गया है। कलेक्टर बंसल ने कटेंनमेंट जोन मे नियमित सैनेटाइजिग करने के साथ आवश्यक समस्त तैयारी करने का निर्देश दिए हैं, साथ ही कलेक्टर ने लोगों से अपील किया है कि भ्रामक प्रचार से बचें। इस दौरान निगम आयुक्त प्रेम कुमार पटेल उपस्थित थे।

कन्टेंनमेंट जोन अम्बेडकर वार्ड हेतु आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए हेल्प लाईन नंबर के तहत किराना सामान हेतु दास किराना दुकान 6232899643, रेम्बों किराना दुकान 9407953107, पारख किराना 7587460525 और रहीम किराना 7999203766 इन दुकानों से प्रातः 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 4 बजे से संध्या 7 बजे तक सामान मंगाया जा सकता है।

सब्जी एवं फल के लिए गोपाल कुंडु संजय बाजार संपर्क नंबर 8839066330 और आवश्यक दवाईयां हेतु न्यू राॅयल मेडिकल 7000069839, गोपाल मेडिकल 9826339122, लक्ष्मण मेडिकल 9425261360 मेडिकल दुकान से प्रातः 7 बजे से संध्या 7 बजे तक मंगाया जा सकता है। उपरोक्त से संपर्क नहीं होने पर जिला कार्यालय कंट्रोल रूम नंबर 07782-223123 और निगम के कर्मचारियों प्रमोद श्रीवास्तव (9424280923), आंनद किशोर तिर्की (9713651519), जगदीश बघेल (9340930599), दिनेश सिंग (9285006117) नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!