छत्तीसगढ़जगदलपुरराजनीतिराष्ट्रीय

भारतीय जनता पार्टी ने शुरू की वर्चुअल रैली की तैयारियां

Advertisement
Ro. No.: 13171/10


जगदलपुर। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण उत्पन्न परिस्थितियों ने सामान्य जनजीवन से लेकर राजनीतिक दलों तक सब की कार्यशैली को प्रभावित कर रखा है। कोरोना संकटकाल में बदली-बदली हुई इस दुनिया में अब बहुत कुछ नई एवं आधुनिकतम तकनीक को अपनाया जाने लगा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में “मोदी सरकार 2.0” के बेमिसाल 1 साल पूरे होने के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी भी अब आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर “वर्चुअल रैलियाँ” आयोजित कर लाखों लोगों के साथ जुड़ने का एक अभिनव प्रयास करने जा रही है।

बड़ी संख्या में आयोजित होने वाली इन रैलियों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए भाजपा नगर अध्यक्ष राजेन्द्र बाजपेयी ने बताया कि वर्चुअल रैली एक ऐसी तकनीक है जिसमें वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक-एक हजार व्यक्तियों के समूहों में एक बार में ऐसे सौ-सौ समूहों को एक साथ संबोधित किया जा सकता है। वीडियो कान्फ्रेंसिंग एप्लीकेशन को अपने स्मार्ट मोबाइल फोन में डाउनलोड करने के बाद कार्यक्रम के लिए भेजी गई लिंक के माध्यम से ही व्यक्ति इस वर्चुअल रैली का हिस्सा बन पाएगा। विगत दो दिन से भाजपा छत्तीसगढ़ प्रदेश की आई टी सेल एवं नेताओं के द्वारा लगातार तकनीक का परीक्षण किया जा रहा है और मण्डल अध्यक्षों तथा आई टी सेल की जिला टीम को इसकी बारीकियों को अच्छी तरह से बता कर सभी सदस्यों को इसके बारे में व्यापक जानकारियों के साथ एप्लीकेशन डाऊनलोड करवाया जा रहा है।

दो दिन से पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय एवं आई टी सेल प्रदेश संयोजक दीपक महस्के प्रदेश भर के सभी मंडल अध्यक्षों के साथ जुड़ कर उनका मार्गदर्शन कर रहे हैं। जगदलपुर नगर में ही कम से कम 2000 लोगों को इस रैली से जोड़ने का प्रयास जारी है। इसके लिए सभी लोगों से सम्पर्क कर एप्लीकेशन डाऊनलोड करने का निवेदन किया जा रहा है और इसकी तकनीकी जानकारी भी दी जा रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!