

Ro. No.: 13171/10
जगदलपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के निर्देशानुसर जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने दरभा विकासखंड के ग्राम नेगानार ,चिंगपाल, छिन्दावाडा और कावारास के क्वॉरंटाइन सेंटरों का औचक निरीक्षण कर प्रवासी मजदूरों से उनका हाल चाल जाना एवं कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा हर प्रवासी मजदूर को हर हाल में हर सुविधा उपलब्ध करवाने की है। उन्होंने प्रवासी मजदूरों से अब अपने ग्राम पंचायतों में ही रह कर मनरेगा योजना के तहत अपने गांव में ही काम करने की समझाईस भी दी एवं किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर सीधे संपर्क करने की बात कही कावारास क्वारंटाईन सेंटर में उन्होंने महिलाओं और बच्चों से भी बात की और उन्हें अपने घर में ही रह कर काम करने और बच्चों को पढ़ाने को कहा।
नेगानार के क्वारंटाईन सेंटर क्रमांक एक में 56 पुरुष क्रमांक दो में 53 पुरुष ग्राम पंचायत छिन्दावाडा के सेंटर में 106 पुरूष जो दक्षिण भारत के विभिन्न शहरों से आये हैं उन्हें रखा गया है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत छिंदावाडा के कावारास आश्रम स्थित कोरंटाइन सेंटर में दक्षिण भारत के हैदराबाद, विजयवाड़ा, नेलौर ,बैगलोर और भद्राचलम से आये 42 प्रवासी महिला मजदूरों एवं 3 बच्चों को रखा गया है। चिंगपाल ग्राम पंचायत के आश्रम विद्यालय में भी दक्षिण भारत के ही विभिन्न शहरों जो रेड जोन से आते हैं ऐसे 118 मजदूरों को कोरंटाइन कर रखा गया है। उन सभी से मुलाकात कर विधायक ने हाल चाल जाना एवं उन्हें शासन एवं स्वास्थ्य विभाग के दिशानिर्देश का पालन कर क्वारंटाईन अवधि पूरी करने की बात कही।
इस दौरान प्रवासी मजदूर अपने मध्य विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन को पाकर खुश नजर आए तथा खुल कर अपनी बात भी रखी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विधायक जगदलपुर रेखचंद का समस्त व्यवस्था के लिए आभार व्यक्त किया।