बीजापुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विवेक भंद्राल कमांडेंट 229 बटालियन सीआरपीएफ के नेतृत्व में सीतापुर कैंप में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में अधीनस्थ अधिकारी एवं जवानों ने भाग लिया। इस अवसर पर विवेक भंद्राल कमांडेंट ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में वृक्षों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने वृक्षों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि एक वृक्ष 100 पुत्रों के समान है, इसलिए सभी को वृक्षारोपण करना चाहिये।
सीआरपीएफ के वृक्षारोपण कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कमांडेंट ने कहा कि आज प्रत्येक इस बटालियन की कंपनी में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया है। यह श्रंखला आगे भी जारी रहेगी, जिसके तहत वाहिनी के क्षेत्र में लगभग 2000 से अधिक पौधों का वृक्षारोपण माह जून में किया जाएगा। साथ ही सीआरपीएफ सुरक्षा के साथ-साथ पर्यावरण के मुहिम में भी लगातार जुटी हुई है, जिसके तहत अपने परिवेश को हरा-भरा रखने हेतु पर्यावरण जैसे कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर किया जाता रहा है।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
575438 320960I believe that a simple and unassuming manner of life is very best for everybody, best both for the body and the mind. 985556
146149 709782Exceptional read, I just passed this onto a friend who was performing some research on that. And he in fact bought me lunch since I found it for him smile So let me rephrase that: Thank you for lunch! 584787
598688 671191I just added this webpage to my feed reader, fantastic stuff. Cannot get enough! 849331