कलेक्टर “रजत बंसल” आकस्मिक निरीक्षण पर पहुंचे ‘सखी वन स्टाॅप सेंटर’ एवं ‘बाल सम्प्रेषण गृह’

Ro. No. :- 13171/10

जगदलपुर। कलेक्टर रजत बंसल ने शहर के नयापारा स्थित सखी वन स्टॉप सेंटर एवं वृंदावन कालोनी में स्थित बाल सम्प्रेषण गृह का आकस्मिक निरीक्षण किया। श्री बंसल ने सखी वन स्टाॅप सेंटर के आश्रय गृह का निरीक्षण कर सेंटर के कार्यों के संबंध में अधिकारियों-कर्मचारियों से संज्ञान लिया। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी को नयापारा आकाशवाणी भवन के पीछे नव निर्मित सखी वन स्टॉप सेंटर भवन को एक सप्ताह के भीतर निर्माणकर्ता विभाग से अधिग्रहित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। नव निर्मित भवन हेतु कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग को पेयजल व्यवस्था हेतु नलकूप खनन के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री बंसल वृंदावन कालोनी स्थित बल सम्प्रेषण गृह का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बाल सम्प्रेषण केंद्र के विभिन्न कार्यों-गतिविधियों, व्यवस्थाओं, निवासरत् बच्चों से पढ़ाई-लिखाई, खेलकूद, चित्रकला आदि कार्यों की जानकारी ली। कलेक्टर ने बच्चों द्वारा बनाये गए चित्रकारी की सराहना भी किए। परिसर में रह रहे युवाओं को कोविड-19 से बचाव के तरीकों की जानकारी देते हुए सोशल डिस्टेसिंग का पालन, समय-समय पर हाथ धुलाई करने कहा। निरीक्षण में कलेक्टर ने सम्प्रेषण गृह की व्यवस्थाओं में आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी शैल ठाकुर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!