छत्तीसगढ़जगदलपुरराष्ट्रीय

भाजपाईयों ने दी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि, चीनी राष्ट्रपति की तस्वीर, चीन का नक्शा व चीनी उत्पादों की जलाई होली

Advertisement
Ro. No.: 13171/10


जगदलपुर। पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी सीमा में धोखेबाज चीनी सैनिकों से मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद हुए भारतीय जवानों को आज भाजपा कार्यालय में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। भारतीय जनता पार्टी जगदलपुर नगर द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में, कोरोना संकटकाल के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सीमित संख्या में उपस्थित प्रमुख भाजपा नेताओं ने अमर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर शहीदों को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री डाॅ. सुभाऊ राम कश्यप ने धोखेबाज चीन की सेना द्वारा भारतीय जवानों पर अकारण किए गए कायरतापूर्ण हमले की निंदा करते हुए कहा की बहुत जल्द पापी चीन को उसके किए की सजा मिलेगी। जिस तरह हमारे जवानों ने चीनी सैनिकों के हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए काफी बड़ी संख्या में चीनी सैनिकों को मारा है वो बहादुरी की मिसाल है। चीन भारतीय सेना के पराक्रम से घबराया हुआ है।

पूर्व विधायक संतोष बाफना ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि शहीद जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। चीन को उसके किए की ऐसी सजा देने जा रही है हमारी सेना जिससे चीन की रूह कांप उठेगी। मध्य रात्री में चीनी सेना द्वारा किए गए कायरतापूर्ण हमले का जवाब देते हुए हमारे मुट्ठी भर जाँबाजों ने चीनी सेना का जो हाल किया है वो वर्षों तक चीन भूल नहीं पाएगा। शहीद जवानों के पराक्रम से भयभीत चीन अब भारत से बातचीत के माध्यम से समझौता करने के प्रयास में लग गया है लेकिन भारतीय सेना ने चीन की मक्कारी का इलाज करने की योजना तैयार कर ली है। एक एक शहीद की शहादत का बदला लिया जाएगा।

भाजपा जगदलपुर नगर अध्यक्ष राजेन्द्र बाजपेयी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भारतभूमि की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर शहीदों को हम शत् शत् नमन् करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि शहीदों की आत्मा को शांति दें एवं परिजनों को यह दारूण दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। शहीद जवानों ने वीरता की मिसाल कायम की है। बिना किसी हथियार के हमारे एक जवान ने चीन के दो दो तीन तीन धोखेबाज सैनिकों को मारा है। ये आंकड़े स्वयं चीन ने स्वीकार किया है। अन्य न्यूज एजेंसियों की मानें तो हमारे 30 से 40 वीर जवानों ने चीन के 100 से 120 हमलावर सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया। इस हमले में हमारे 20 जाँबाज जवानों ने शहादत पाई है। शहीदों में शामिल बस्तर अंचल के लाल *गणेश राम कुंजाम* ने अपनी शहादत से देश के साथ साथ बस्तर संभाग का नाम भी गर्व से ऊंचा कर दिया है।

उपस्थितजनों के द्वारा शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया। तत्पश्चात कार्यालय के सामने चीनी राष्ट्रपति की फोटो, चीनी ध्वज और चीनी उत्पादों की होली जला कर श्रद्धांजलि सभा का समापन हुआ।

आज की इस श्रद्धांजलि सभा में श्रीनिवास राव मद्दी, कमलचंद भंजदेव, विद्या शरण तिवारी, योगेन्द्र पाण्डेय, शेषनारायण तिवारी, श्रीधर ओझा, मोहन मिश्रा, लक्ष्मी कश्यप, रामाश्रय सिंह, संजय पाण्डेय, श्रीनिवास मिश्रा, आलोक अवस्थी, आशुतोष पाल, मायारानी बारई, आर्येन्द्र आर्य, संतोष त्रिपाठी, अशोक नवतानी, शैलेश श्रीवास्तव, सुरेश गुप्ता, राजपाल कसेर, शैलेन्द्र भदोरिया, राजा यादव, गोविन्द शर्मा, लक्ष्मण झा, पंकज आचार्य, आशुतोष आचार्य एवं किशोर साहू ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Back to top button
error: Content is protected !!