पौधों की घर पहुंच सेवा की शुरूआत 25 जून से, बस्तर संभाग के सभी वनमंडल से पौधों के लिए वन विभाग ने किया संपर्क नंबर जारी

जगदलपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप और वन मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देशन में वन विभाग द्वारा राज्य में 25 जून से जिला मुख्यालयों में निवासरत नागरिकों के लिए पौधों की घर पहुंच सेवा की शुरूआत की जा रही है। इसके तहत प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी ने बताया कि निःशुल्क पौधा प्रदाय योजना के तहत वनमण्डल के अंतर्गत जिला मुख्यालयों में निवासरत नागरिक पौधरोपण के लिए पौधों की मांग संबंधित वन विभाग के अधिकारी से कर सकते है। पौधों की घर पहुंच सेवा हेतु संपर्क के लिए जिलेवार अधिकारियों के मोबाइल नंबर जारी की गई है। बस्तर संभाग के सभी वनमंडल के पौधा वितरण हेतु प्रभारी अधिकारियों के नंबर जारी किये गए।

इस वर्ष वर्षा ऋतु में वन विभाग द्वारा वन एवं वनोत्तर क्षेत्रों में पौधा रोपण की तैयारी वृहद स्तर पर की जा रही है। वन क्षेत्रों में विभिन्न योजनाओं के अतिरिक्त मुख्यमंत्री के मंशा अनुरूप वनक्षेत्र के बाहर लगभग 23 लाख पौधों का रोपण सड़क किनारे, आवर्ती चराई योजना के केन्द्रों एवं गौठान के भीतर, स्कूल, आश्रम, छात्रावास आंगनबाड़ी एवं हरियाली प्रसार के अंतर्गत किसानों के खेतों एवं बाड़ियों में किया जाएगा।

जगदलपुर वन वृत्त के मुख्य वन संरक्षक से प्राप्त जानकारी के अनुसार जगदलपुर, सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा वन मंडलों के अन्तर्गत गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 जून से जिला मुख्यालयों में शासकीय वाहन के माध्यम से सामाजिक वानिकी वनमण्डल जगदलपुर के वनमण्डलाधिकारी श्री डी.के. मेहर 9753919000-7587016600, परिक्षेत्र अधिकारी श्री उमेष सिंह 9425262616-7587016601, सुकमा-दंतेवाड़ा के प्रभारी वनमण्डलाधिकारी श्री संदीप बलगा के 7587016100-8919706470, उप वनमण्डलाधिकारी श्री टीआर मरई 9425599900,7587016210, परिक्षेत्र अधिकारी श्री अशोक कुमार त्रिपाठी 9424981771-9424260662, बीजापुर के प्रभारी वनमण्डलाधिकारी श्री डीके साहू 8770813090, उप वनमण्डलाधिकारी श्री पीएनआर नायडू 9406292155-8305522662, परिक्षेत्र अधिकारी श्री दीनानाथ गोसाई 8770438425, 9691121579 तथा दन्तेवाड़ा के उप वनमण्डलाधिकारी श्री मोहन सिंह नायक 9425258328-9009858328 और परिक्षेत्र अधिकारी श्री प्रकाश ठाकुर 9407642841 के मोबाइल नम्बरों पर संपर्क करने पर 01 रूपए प्रति नग की दर से वन विभाग के द्वारा संबंधित को घर पहुंचा कर पौधे उपलब्ध कराया जाएगा।

इसके अलावा नारायणपुर में उप वनमंडलाधिकारी श्री एस. चन्द्रवंशी 7587014310, कोण्डागांव में केशकाल वनमंडल में उप वनमंडलाधिकारी मोना महेश्वरी 8817331612, दक्षिण कोण्डागांव वनमंडल में उप वनमंडलाधिकारी एनआर खुंटे 9425506111, कांकेर जिले में उप वनमंडलाधिकारी श्री एमएस नाग 7587215124, पूर्व भानुप्रतापपुर उप वनमंडलाधिकारी श्री फुल सिंह 9425671492, पश्चिम भानुप्रतापपुर उप उप वनमंडलाधिकारी श्री एके दानी 9770156776 से संपर्क कर पौधे प्राप्त कर सकते हैं।

जगदलपुर वन वृत्त के मुख्य वन संरक्षक ने बताया कि जगदलपुर वन वृत्त के वन मंडलों के अंतर्गत शासकीय स्कूलों, छात्रावास, हॉस्टल एवं आंगनबाड़ी कैम्पस में 6 जुलाई 2020 को ’’मुनगा महाअभियान’’ के अंतर्गत 5 से 10 मुनगा के पौधों का रोपण जनप्रतिनिधियों, स्कूल छात्रावास के शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं विभागीय कर्मचारियों की उपस्थिति में किया जाएगा, जिससे छात्र-छात्राओं को अच्छी सब्जी मिल सके और पौधों की सुरक्षा स्कूल, हॉस्टल एवं आंगनबाड़ी के प्रभारियों द्वारा की जाएगी। ’’मुनगा महाअभियान’’ कार्य योजना तैयार करने हेतु समस्त वनमंडलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

जगदलपुर वन वृत्त के वन मंडलों के अंतर्गत गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 11 जुलाई 2020 को वृहद पैमाने पर वन एवं वनोत्तर क्षेत्रों में फलदार एवं सब्जी प्रजाति के बीजों की, स्थानीय की, स्थानीय लोगों, जनप्रतिनिधियों एवं कर्मचारियों-अधिकारियों के सहयोग से बुआई-सीडबॉल रोपण का कार्य फेंसिगयुक्त वन क्षेत्रों एवं सुरक्षित बाड़ियों में किया जाएगा। इसकी व्यापक रूप से तैयारी की जा रही है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

2 thoughts on “पौधों की घर पहुंच सेवा की शुरूआत 25 जून से, बस्तर संभाग के सभी वनमंडल से पौधों के लिए वन विभाग ने किया संपर्क नंबर जारी

  1. 787731 219825You need to be very astute at research and writing. This shows up within your original and distinctive content material. I agree along with your primary points on this topic. This content material really should be seen by more readers. 915338

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!