“छत्तीसगढ़ जन-संवाद रैली” व कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में होने वाले धरना प्रदर्शन को सफल बनाने भाजपा जगदलपुर नगर की बैठक सम्पन्न

जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी जगदलपुर नगर की महत्वपूर्ण बैठक जगदलपुर प्रभारी,जिला महामंत्री रूपसिंह मण्डावी की विशेष उपस्थिति में एवं नगर अध्यक्ष राजेन्द्र बाजपेयी की अध्यक्षता में भाजपा कार्यालय जगदलपुर में सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित नगर के 16 शक्ति केन्द्र के प्रभारी पदाधिकारी एवं संयोजकों को संबोधित करते हुए भाजपा नगर अध्यक्ष राजेन्द्र बाजपेयी ने कहा कि डिजिटल इंडिया के साकार होते सपनों के बीच हम सब के लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि “मोदी सरकार 2.0” के बेमिसाल 1 साल पूरे होने के अवसर पर बूथ स्तर से लेकर कर प्रदेश स्तर तक के पदाधिकारियों/कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों से भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सीधा संवाद छत्तीसगढ़ जन संवाद रैली के माध्यम से होने जा रहा है। 28-06-2020 को 12:30 बजे से 02:00 बजे तक आयोजित इस वर्चुअल रैली में हमारे प्रत्येक मतदान केंद्र के हमारे सभी कार्यकर्ता अपने परिजनों के साथ शामिल हो सकें ऐसा प्रयास हमारा होना चाहिए। इस वर्चुअल रैली को सफल बनाने उपस्थित शक्ति केन्द्र प्रभारी एवं संयोजकों की भूमिका ही महत्वपूर्ण होगी। बूथ स्तर पर इस रैली की जानकारी, रैली का स्वरूप एवं रैली से जुड़ने का माध्यम व तरीका हमारे सभी कार्यकर्ताओं को पता होना चाहिए। वैसे तो यह रैली सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म में सीधी प्रसारित होगी लेकिन रैली का हिस्सा बनने का सबसे सरल माध्यम “फेसबुक Facebook” है। फेसबुक में जा कर, सर्च विकल्प पर BJP4CGState टाइप करते ही आई डी आपके सामने होगी उसमें Live Video को Click करते ही आप रैली से जुड़ जाएंगे। तत्पश्चात हमें वीडियो Like करना है फिर कमेंट्स लिखना है और वीडियो को अपने अधिक से अधिक मित्रों के साथ शेयर करना है। छत्तीसगढ़ जन-संवाद रैली का हिस्सा बनिए औरों को भी बनाइए। आने वाली 27 जून को भारतीय जनता पार्टी के द्वारा भूपेश सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में अपने अपने घर के सामने धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित है। इस विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने बूथ स्तर पर इसकी जानकारी देना एवं वार्डवासियों को इस धरना प्रदर्शन में शामिल होने प्रेरित करना है हमें। यह विरोध प्रदर्शन सम्पत्ति कर आधा करने, 2500 ₹ बेरोजगारी भत्ता शुरू करने एवं वृध्द जनों को पेंशन राशि घर पहुँचा कर देने के कांग्रेसी वादे को पूरा कराने के लिए हो रहा है अतः जनता से जुड़े इन मुद्दों के लिए जनता को भी इसका हिस्सा बनाने का प्रयत्न करना है।

भाजपा जगदलपुर नगर प्रभारी रूप सिंह मण्डावी ने कहा कि संभागीय मुख्यालय होने के कारण जगदलपुर नगर की अपनी एक अहं भूमिका है। नगर में होने वाले हर एक कार्यक्रम से एक वातावरण बनता है जो कि आयोजन को सफल बनाने में मुख्य भूमिका निभाता है। जगदलपुर नगर में संगठन के समस्त आयोजन सफलतापूर्वक होते आ रहे हैं इसलिए इस छत्तीसगढ़ जन संवाद रैली को सफल बनाने हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। प्रत्येक बूथ तक इस रैली की हिस्सेदारी हो सके इसके लिए गंभीरता से योजनाबद्ध तरीके से हमे इसके लिए प्रयास प्रवास और सम्पर्क करना होगा। हर बूथ के लिए हमारे स्थानीय सक्रिय कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दे कर सूचीबद्ध करिए और अधिक से अधिक इस रैली का प्रचार प्रसार कर हर कार्यक्रम की तरह इसे भी पूरी तरह सफल बनाना है। संग्राम सिंह राणा ने रैली से जुड़ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की विस्तृत जानकारी उपस्थित जनों को दी।

बैठक में आलोक अवस्थी, व्ही. दन्तेश्वर नायडू, बी. जयराम, आशुतोष पाल, श्रीपाल जैन, आर्येन्द्र आर्य, संतोष त्रिपाठी, दिगम्बर राव, अतुल कौशल, राजपाल कसेर, अभय दीक्षित, योगेश ठाकुर, अली खान, नरेन्द्र पाणीग्राही, राजा यादव, शिरिष मिश्रा, सूर्यभूषण सिंह, प्रकाश झा, शशिनाथ पाठक, उमेश वानखेड़े एवं अंजनी शुक्ला आदि उपस्थित थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

6 thoughts on ““छत्तीसगढ़ जन-संवाद रैली” व कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में होने वाले धरना प्रदर्शन को सफल बनाने भाजपा जगदलपुर नगर की बैठक सम्पन्न

  1. 132200 665320This constantly amazes me exactly how weblog owners for example yourself can discover the time and also the commitment to keep on composing wonderful weblog posts. Your site isexcellent and 1 of my own ought to read blogs. I simply want to thank you. 753302

  2. 30859 98904Spot up for this write-up, I seriously believe this web site needs a good deal much more consideration. Ill apt to be once more to learn additional, appreciate your that information. 254298

  3. 301691 423956We are a group of volunteers and opening a new system in our community. Your internet site given us with valuable info to function on. Youve done an impressive job and our entire community will likely be grateful to you. 107368

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!