जगदलपुर। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के सदस्य श्रीमती खिलेश्वरी किरण ने आज 26 जून को कलेक्टोरेट जगदलपुर के आस्था कक्ष में राज्य महिला अयोग को प्राप्त बस्तर जिले से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई की। आज सुनवाई हेतु जिले के कुल 12 प्रकरणों को शामिल किया गया था। जिसमें से 2 प्रकरणों को नस्तीबद्ध किया गया एवं 3 प्रकरणों में पक्षकार उपस्थित नहीं हुए तथा शेष सभी 7 प्रकरणों की सुनवाई की गई।
राज्य महिला आयोग के सदस्य ने प्रकरणों के समय-सीमा में निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। श्रीमती किरण ने पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने जरूरी एवं कारगर उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश भी संबंधित विभाग के अधिकारी को दिए हैं।