‘बस्तर विकास प्राधिकरण’ के अध्यक्ष एवं ‘संभागायुक्त’ ने किया मुनगा के पौधे का रोपण

जगदलपुर। बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल एवं संभाग आयुक्त अमृत कुमार खलखो ने आज 6 जुलाई को ’मुनगा’ पौधा रोपण विशेष अभियान के अन्तर्गत जगदलपुर शहर स्थित बस्तर विकास प्राधिकरण के कार्यालय में मुनगा के पौधे का रोपण किया। इस दौरान श्री बघेल ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को बस्तर विकास प्राधिकरण कार्यालय के चारों ओर वृक्षारोपण कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने उद्यानिकी विभाग के उप संचालक को तलब कर इसके लिए योजना बनाने के निर्देश दिए हैं।
इस दौरान श्री बघेल ने सम्पूर्णं कार्यालय परिसर का निरीक्षण भी किया तथा अधिकारियों को कार्यालय परिसर में आवश्यकतानुसार भवन आदि का निर्माण कराने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर उपायुक्त बीएस. सिदार, सहायक नोडल अधिकारी सुमित्रा बघेल सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।