बस्तर कमिश्नर ने ली एनएमडीसी(सीएसआर) मद अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की समीक्षा बैठक

जगदलपुर। संभाग आयुक्त अमृत खलखो के द्वारा बस्तर संभाग के अंतर्गत बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर, सुकमा, कोण्डागांव जिलों में वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए एनएमडीसी (सी.एस.आर) मद अंतर्गत नवीन कार्ययोजना-प्रस्ताव तैयार करने हेतु मद अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की समीक्षा बैठक आज (09 जुलाई) आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में ली गई।
इस समीक्षा बैठक में डिप्टी कमिश्नर बीएस सिदार सहित सभी जिलों के नोडल अधिकारी और एनएमडीसी लिमिटेड के नगरनार, बैलाडिला, बचेली के सीएसआर मद प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सीएसआर मद की राशि का जिलेवार प्रतिशत के आधार पर तैयार किए कार्ययोजना की विस्तृत समीक्षा की गई। सभी जिलों के नोडल अधिकारियों ने बताया कि 60 प्रतिशत राशि का उपयोग स्वास्थ्य और पोषण के लिए करने तथा 40 प्रतिशत राशि अन्य विकास कार्यों व जिले की आवश्यकतानुसार आवश्यक कार्यों में करने की तैयार योजना की जानकारी दी।
आयुक्त श्री खलखो ने कहा कि सीएसआर की राशि का संभाग के जिलों में स्वास्थ्य, कुपोषण के उपयोग के साथ-साथ खेलकूद की गतिविधियों, वनोपज संग्रहण हेतु कोल्डस्टोरेज, आदिवासी बालिकाओं के लिए सुविधा युक्त छात्रावास सहित स्वास्थ्य के लिए मोबाईल एनआरसी तथा जिले की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए उपयोग किया जाए।
उन्होंने जिलास्तर पर खेलकूद, ट्राईबल डांस, युवा महोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन को भी बढ़ावा देने के लिए राशि रखने के निर्देश दिए। पूर्व में स्वीकृत जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं उन कार्यो का पूरा डिटेल एनएमडीसी को देने के साथ-साथ जिलों के पूर्ण कार्य, अपूर्ण कार्य, निरस्त कार्य की पूरी जानकारी देने के निर्देश भी दिए।