

Ro. No.: 13171/10
पवन दुर्गम, बीजापुर। जिले के एफ/229 वीं वाहिनी के.रि.पु.बल उसूर में कोमल सिंह पुलिस उप महानिरीक्षक (परिचालन) एवं विवेक भंद्राल कमांडेंट 229 बटालियन सीआरपीएफ के दिशा निर्देशानुसार उसूर कैम्प में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में पी.सुभाष चन्द्रा (सहा.कमा.) एफ/229 बटा. सीआरपीएफ समवाय अधिकारी एवं थाना प्रभारी उसूर सुरेश राठौर एवं अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों ने भाग लिया।
इस अवसर पर विवेक भन्द्राल कमांडेंट द्वारा पर्यावरण संरक्षण में वृक्षों की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया गया। उन्होंने वृक्षों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि एक वृक्ष सौ(100) पुत्रों के समान है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को वृक्षारोपण करना चाहिये और इसी के चलते सभी कंपनियों को वृक्षारोपण करने के लिए दिशा निर्देश दिया कि यह श्रृंखला आगे भी जारी रहेगी। जिसके तहत सीआरपीएफ सुरक्षा के साथ-साथ पर्यावरण के मुहिम में लगातार जुटी रहेगी। जिससे कि हम अपने परिवेश को हरा-भरा रख सकें और पर्यावरण को एक नया आयाम दे सकें। साथ ही हमारी आने वाली पीढ़ियां एक साफ सुथरा एवं स्वस्थ जीवन जी सकें। इसके लिए भविष्य में सभी को वृक्षारोपण संबंधित कार्यक्रम का आयोजन करते रहना होगा।