जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों का सघन निरीक्षण किया जाए – कलेक्टर रजत बंसल

Ro. No. :- 13220/2

जिला स्तरीय कोरोना टास्क फोर्स और समय-सीमा की बैठक

मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान के कार्य में प्रगति लाने के दिए निर्देश

जगदलपुर। कलेक्टर रजत बंसल ने जिला कार्यालय के प्रेरणा सभा कक्ष में जिला स्तरीय कोरोना टास्क फोर्स और समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर श्री बंसल ने जिले में प्रवेश करने वाले वाहनों की सीमा पर तैनात पुलिस, राजस्व और स्वास्थ्य विभाग के अमलो द्वारा सघन निरीक्षण करने के निर्देश दिए है, ताकि जिले में कोरोना का प्रभाव कम हो। सीमा चौकी में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को थर्मल स्कैनर का उपयोग करने के निर्देश दिए। सभी निगरानी समिति को एक्टिव करने कहा गया है और व्यापारियों को दुकानों में निश्चित दूरी पर गोल चिन्ह लगाने, सेनेटाइजर, मास्क का उपयोग करने व ग्राहकों को भी इनका उपयोग करने के लिए जोर देने कहा गया है। कोरोना वायरस के बचाव हेतु लिए जा रहे टेस्ट सैम्पल की जानकारी लेकर राज्य शासन से प्राप्त निर्देश अनुसार समय पर ऑनलाइन एंट्री करने के निर्देश दिए। साथ ही जिले के विभिन्न ब्लाॅकों में जांच करने वाले दल को वाहन उपलब्ध कराने के लिए सीएमएचओ को कहा गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री इंद्रजीत चन्द्रवाल, अपर कलेक्टर श्री अरविन्द एक्का, सहायक कलेक्टर सुश्री रेना जमील सहित संबंधित विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री बंसल ने सभी क्वारेन्टाइन सेंटर व आवश्यकता वाले जगहों पर जांच हेतु सैम्पल टेस्टिंग टीम जा रही है, की नहीं इसकी पड़ताल सभी एसडीएम को करने कहा है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी क्वारेंटाइन सेंटर में आवश्यक व्यवस्था में कोई कमी नहीं होनी चाहिए तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देवें। राज्य शासन से प्राप्त राहत राशि का सेंटरों की आवश्यक व्यवस्था हेतु मांग के आधार पर राशि को दिया जाएगा। बैठक में पेड क्वारेंटाइन सेंटर की व्यवस्था, मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग नहीं करने वाले व्यक्ति और दुकानदारों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। स्थानीय स्तर पर गणमान्य जनप्रतिनिधियों, जागरूक नागरिकों से चर्चा कर कुछ जगहों को आम नागरिकों के लिए खोलने के संबंध में चर्चा करने संबंधित क्षेत्र के एसडीएम को कहा गया। जिले के उद्योगों में प्रवासी मज़दूरों को उनके स्कील के आधार पर रोजगार दिलवाने हेतु उद्योग एवं व्यापार विभाग के अधिकारी को निर्देशित किए। साथ ही अन्य राज्यों से ठेकेदारों द्वारा लाए जा रहे व्यक्तियों की जानकारी जिला प्रशासन को देने कहा गया। बैठक में कोरोना कंट्रोल रूम से विभिन्न विभागों से समन्वय के संबंध में भी चर्चा किया गया।

समय-सीमा के प्रकरणों पर चर्चा करते हुए कलेक्टर श्री बंसल ने सभी राजस्व अधिकारियों प्रकरणों का निराकरण जल्द करने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए और सभी राजस्व अधिकारियों को मलेरिया उन्मूलन में लगे टीम का निरीक्षण करने कहा। साथ ही जो टीम अच्छा कार्य कर रही है उसे प्रोत्साहित करने के भी निर्देश दिए है। इसके अलावा जनपद बस्तर, आयुक्त नगर निगम, जिला शिक्षा अधिकारी, नजूल अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, प्रभारी अधिकारी, पीएचई, कृषि, समाज कल्याण विभाग के समय-सीमा के प्रकरणों का जानकारी लेते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में इंद्रावती नदी किनारे व मुख्य मार्ग वाले सड़कों के किनारे वृक्षारोपण की प्रगति की भी समीक्षा की गई। बैठक में लोक सेवा गारंटी अधिनियम के प्रकरण, जन चौपाल, सीजी पोर्टल में लंबित प्रकरणों के निराकरण, बाढ़ आपदा प्रबंधन की तैयारी और समाचार पत्रों के प्रमुख समाचारों पर विभागों के अधिकारियों से भी चर्चा की गई।

सीईओ जिला पंचायत श्री चन्द्रवाल ने गौठान न्याय योजना की तैयारी के संबंध में सभी को जानकारी देते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री बंसल ने कहा कि जिला कार्यालय में आम जनता को स्थानीय बोली-हल्बी, गोड़ी में आवश्यक जानकारी देने के लिए एक सहायता केन्द्र स्थापित किया जाना है इसके लिए सभी विभागों की शासकीय योजनाओं की जानकारी देने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!