छत्तीसगढ़़ शासन ने की विभिन्न आयोगों, निगम-मण्डलों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों की सूची जारी

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अनुमोदन के पश्चात राज्य शासन द्वारा विभिन्न आयोगों, निगम-मण्डलों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों की सूची जारी कर दी गई है। सूची के अनुसार श्री देवेन्द्र बहादुर सिंह को छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार श्री कुलदीप जुनेजा को छत्तीसगढ़ राज्य गृह निर्माण मण्डल, श्री गिरीश देवांगन को छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम, श्री रामगोपाल अग्रवाल को राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम, श्री शैलेष नितिन त्रिवेदी को छत्तीसगढ़ राज्य पाठ्य पुस्तक निगम और श्री सुभाष धुप्पड़ को रायपुर विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार श्रीमती करूणा शुक्ला को समाज कल्याण बोर्ड, श्रीमती किरणमयी नायक को छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग, श्री राजेन्द्र तिवारी को छत्तीसगढ़ राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, श्री सुरेन्द्र शर्मा को राज्य कृषक कल्याण परिषद, श्री बालकृष्ण पाठक को छत्तीसगढ़ राज्य वनौषधि पादप बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

श्री सफी अहमद को छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण बोर्ड, श्री गुरप्रीत बामरा को राज्य खाद्य आयोग, महंत श्री राम सुन्दर दास को राज्य गौ-सेवा आयोग, श्री बैजनाथ चंद्राकर को राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। श्री थानेश्वर साहू को राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष, श्री अरूण बोरा को छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह निगम, श्री धनेश पाटिला को छत्तीसगढ़ अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम, श्री चंदन कश्यप को छत्तीसगढ़ राज्य हस्तशिल्प विकास बोर्ड, श्री एम. आर. निषाद को मछुआ कल्याण बोर्ड और श्री मिथिलेश स्वर्णकार को छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

सुश्री राजकुमारी दीवान को राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग का उपाध्यक्ष, श्री अजय अग्रवाल को राज्य बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति का उपाध्यक्ष, सुश्री नीता लोधी अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम का उपाध्यक्ष, श्री छविन्द्र कर्मा को छत्तीसगढ़ राज्य वनौषधि पादप बोर्ड का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार श्री महेश शर्मा और श्री सतीश अग्रवाल को छत्तीसगढ़ राज्य भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल़़ का सदस्य, श्री नितिन सिन्हा को छत्तीसगढ़ राज्य पाठ्य पुस्तक निगम का सदस्य, श्रीमती पद्मा मनहर को छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य, श्री महेश चंद्रवंशी को छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का सदस्य, श्री नितिन पोटाई को छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग का सदस्य और श्रीमती कल्पना सिंह को छत्तीसगढ़ राज्य समाज कल्याण बोर्ड का सदस्य बनाया गया है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

7 thoughts on “छत्तीसगढ़़ शासन ने की विभिन्न आयोगों, निगम-मण्डलों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों की सूची जारी

  1. 662221 8409Now im encountering a fresh short difficulties Once i cant look like allowed to sign up for the certain give food to, Now im utilizing search engines like google audience. 53014

  2. 843484 271412you are in point of fact a excellent webmaster. The web site loading velocity is remarkable. It seems that youre performing any distinctive trick. In addition, The contents are masterpiece. youve done a fantastic activity on this topic! 837459

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!