

Ro. No.: 13171/10
जगदलपुर। बस्तर जिले में नोवल कोरोना वायरस के प्रसार के नियंत्रण के उपाय सुनिश्चित करने हेतु जिला स्तरीय कोरोना टास्क फोर्स की बैठक कलेक्टोरेट जगदलपुर के आस्था कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में डिप्टी कलेक्टर प्रवीण वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर के चतुर्वेदी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री शैल ठाकुर, जिला शिक्षा अधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में स्वास्थ्य शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग के समन्वय से कान्टेक्ट ट्रेसिंग के कार्य को बेहतर ढ़ंग से करने के उपायों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।
डिप्टी कलेक्टर प्रवीण वर्मा ने इस कार्य के लिए शिक्षकों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित मैदानी अमलो के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए है। उन्होंने इसके लिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में अलग-अलग टीम बनाने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा इस कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान करने तथा इसके लिए मास्टर टेनर्स नियुक्त करने को कहा। श्री वर्मा ने इस कार्य को सुचारू रूप से करने हेतु 8-10 ग्राम पंचायतों को कलस्टर बनाने तथा शनिवार 18 जुलाई को आस्था कक्ष में प्रशिक्षण आयोजित करने के निर्देश दिए।