जगदलपुर। अलग-अलग बाइक चलाने के शौक को पूरा करने के लिए एक युवक वाहन चोर बन गया। पुलिस हिरासत के दौरान पूछताछ में आरोपित ने यह खुलासा किया, पुलिस ने आरोपी से चोरी की गई पांच बाइक बरामद की है। मामले की जानकारी देते हुवे कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि शहर के अलग अलग स्थानो से बाइक चोरी होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी। इसकी जांच के दौरान एक संदेही से कड़ी पूछताछ की गई, पूछताछ में संदेही युवक ने बताया कि शहर में घूम-घूम कर महंगी गाड़िया चुराया करता था, जिसे वह आसानी से बेच दिया करता था। आरोपी युवक ने हाल के दिनों में वाहन चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपी युवक ने पूछताछ में अपना नाम हर्ष सोनी उर्फ बिट्टू बताया आरोपी शांतिनगर वार्ड का रहने वाला है। आरोपी की निशानदेही पर दो एक्टीवा, पल्सर, होण्डा CBR व बुलेट वाहन को बरामद किया है पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी पर पूर्व में भी शहर के अन्य थानों में मामले दर्ज है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

6 thoughts on “बाइक चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, आरोपी से चोरी की पांच बाइक बरामद”
  1. 615587 829858Hey this is kinda of off subject but I was wanting to know if blogs use WYSIWYG editors or if you need to manually code with HTML. Im starting a blog soon but have no coding experience so I wanted to get advice from someone with experience. Any assist would be greatly appreciated! 71097

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!