मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लिया कलेक्टर्स कान्फ्रेंस, बस्तर कमिश्नर, सीसीएफ, कलेक्टर और सीईओ जिपं हुए शामिल

Ro. No. :- 13171/10

जगदलपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर्स कान्फ्रेंस में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना, फसलों की गिरदावरी की तैयारियों, किसान न्याय योजना और किसान पंजीयन, वृक्षारोपण अभियान की प्रगति, श्रमिकों के कौशल उन्नयन और उनके रोजगार की स्थिति तथा क्वॉरेंटाइन सेंटर में रुके हुए श्रमिकों से संबंधित विषयों की समीक्षा की।

जिला कार्यालय के छत्तीसगढ़ स्वान केंद्र में बस्तर संभाग आयुक्त अमृत खलखो, सीसीएफ मोहम्मद शाहिद, कलेक्टर रजत बंसल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिपं इंद्रजीत चंद्रवाल, वनमण्डलाधिकारी स्टायलो मण्डावी, सहायक कलेक्टर रेना जमील, अपर कलेक्टर अरविंद एक्का सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। कमिश्नर श्री खलखो ने गोधन न्याय योजना तैयारियों के संबंध में जानकारी देते हुए संभाग के कुछ जिलो में बैकिंग सुविधा की कमी से गोधन न्याय योजना के तहत् स्व-सहायता समूह को भुगतान में समस्या हो सकने हेतु संभावना की जानकारी दी। इस संबंध में उच्च अधिकारियों ने आवश्यक व्यवस्था करने का आश्वासन दिया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!