प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दुर्भावनापूर्ण व बदले की कार्रवाई की शिकायत लेकर राजभवन पहुंचे नेताप्रतिपक्ष कौशिक, कार्यकर्ताओं को राजनीतिक प्रतिशोधवश दी जा रही प्रताड़ना से कराया राज्यपाल को अवगत

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने शुक्रवार को एक प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती अनुसूइया उईके से राजभवन में मुलाक़ात की और उन्हें प्रदेशभर में भाजपा कार्यकर्ताओं को राजनीतिक प्रतिशोधवश दी जा रही प्रताड़ना से अवगत कराया।

नेता प्रतिपक्ष श्री कौशिक ने मुलाक़ात के दौरान राज्यपाल श्रीमती उईके के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ की जा रही दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई के संबध में चर्चा की और पूरे मामले की उचित जांच की मांग की है। श्री कौशिक ने पखांजूर में भाजपा कार्यकर्ता के घर में हुई तोड़फोड़ के साथ ही प्रदेश में कार्यकर्ताओं पर हो रही एकतरफा प्रशासनिक कार्रवाइयों को लेकर भी चर्चा की तथा इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने की अपील की है।

नेता प्रतिपक्ष श्री कौशिक ने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दुर्भावनापूर्ण व बदले की कार्रवाई की जा रही है। भाजपा इस तरह की कार्रवाइयों का विरोध करती है। श्री कौशिक ने कहा कि भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता के साथ पार्टी संगठन और हम सब खड़े हैं। हर परिस्थितियों में हमें जनहित में सक्रिय रहना होगा। निश्चित ही हमारी जीत होगी। प्रशासन किसी भी तरह से गलत कार्रवाई में सहभागी न बने।

इस दौरान सांसद मोहन मांडवी, पूर्व विधायक सुमित्रा मार्रकोले, जिला अध्यक्ष हलधर साहू, प्रीतपाल सिंह, रवि तिवारी, श्रीमती मोनिका, असीम राय, अशोक बलेचा, दीपांकर राय सहित पार्टी के कांकेर जिला से आये कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

5 thoughts on “प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दुर्भावनापूर्ण व बदले की कार्रवाई की शिकायत लेकर राजभवन पहुंचे नेताप्रतिपक्ष कौशिक, कार्यकर्ताओं को राजनीतिक प्रतिशोधवश दी जा रही प्रताड़ना से कराया राज्यपाल को अवगत

  1. 424278 918453The posh distributed could be described as distinctive; customers are really yearning for bags is a Native aspirations. Which strange surroundings is built that is to market diversity furthermore importance with travel and leisure market trends. hotels particular offers 384153

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!